Bholaa Box Office : अजय देवगन की फिल्म भोला ने की धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन इतनी कमाई

Photo of author

By Shabab Aalam

Bholaa Box Office : अजय देवगन की फिल्म भोला ने की धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन इतनी कमाई

Shabab Aalam

हाल ही में रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म भोला ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है तो वहीँ दूसरी ओर अजय देवगन की लास्ट रिलीज फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. वही अजय एक बार फिर रामनवमी के मौके पर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘भोला’ के साथ सिनेमाघरों में पहुंचे. इस फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज था और ‘भोला’ को पहले दिन ऑडियंस ने सिर माथे पर बैठाया है.

ओपनिंग डे की कमाई के शुरुआती आंकड़े

आपको बताते चले कि भोला’ बने अजय देवगन की एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन की जमकर तारीफ हो रही है. क्रिटिक्स ने तो फिल्म की काफी सराहना की ही है वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने ‘भोला’ को फुल पैसा वसूल फिल्म बताया है. इस बीच फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. चलिए यहां जानते हैं अजय देवगन स्टारर ‘भोला’ ने पहले दिन टिकट खिड़की पर कितने करोड़ बटोरे हैं?

ये भी पढ़ें – सचिवालय

एक्शन से भरपूर है ये फिल्म

वहीँ दूसरी ओर बात करें कमाई कि तो अजय देवगन ने ‘भोला’ में दमदार एक्टिंग तो की ही है वहीं उन्होंने एक बार फिर इस फिल्म से अपने डायरेक्शन का लोहा भी मनवा दिया है. फिल्म में अजय के साथ ही तब्बू को भी ‘भोला’ की जान बताया जा रहा है और एक बार फिर पर्दे पर इस जोड़ी का जादू चल गया है. एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने ऑडियंस का खूब एंटरटेनमेंट किया है.

ये भी पढ़ें

अजय देवगन की फिल्म भोला में देखने को मिला एक्शन ही एक्शन

‘भोला’ ने पहले दिन इतनी कमाई की ?

वहीं अब फिल्म की कमाई के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक अजय देवगन की फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही है. कमाई की बात करें तो सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भोला’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि ये अजय की लास्ट रिलीज ‘दृश्यम 2’ के ओपनिंग कलेक्शन से कम है. दरअसल ‘दृश्यम 2’ ने रिलीज के पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये बटोरे थे. मेकर्स को वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में और उछाल आने की उम्मीद है.

Leave a comment