अत्यंत दुखद
भोजपुरी फिल्म निर्देशक लाल बाबू पंडित की पत्नी का निधन
भोजपुरी फिल्म निर्देशक लाल बाबू पंडित की पत्नी का निधन
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – भोजपुरी फिल्म निर्देशक लाल बाबू पंडित की पत्नी का कोलकाता मे निधन.बहुत दिन से कैंसर का इलाज चल रहा था.कहते हैं कि ‘मृत्यु’ ही एकमात्र सत्य है जो संसार में व्याप्त है और जिसने जन्म लिया है उसे एक न एक दिन नष्ट होना ही है। मृत्यु एक कठोर वास्तविकता है जिसे किसी को स्वीकार करना और सामना करना पड़ता है
महामारी अभी भी हमारे जीवन में कहर बरपा रही है,
किसी निकट और प्रिय या प्रिय व्यक्ति के अचानक निधन की थाह लेना कठिन हो जाता है। जिंदगी थी छोटी लेकिन ममता बहुत छोड़ गए।अकेले कोने में रोलेंगे जब आएगी याद , कभी कल्पना भी न की जाए ऐसी आपकी आश्चर्यजनक विदाई ने हमारा दिल देहला दिया।ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति दे।