भोजपुरी फिल्मों की सफलता का नया रिकॉर्ड बनाएगी फ़िल्म ‘त्रयक्ष’ जोरशोर से चल रही है शूटिंग

भोजपुरी फिल्मों की सफलता का नया रिकॉर्ड बनाएगी फ़िल्म ‘त्रयक्ष’ जोरशोर से चल रही है शूटिंग
फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट
– लखनऊ समाचार – डायरेक्टर संतोष कुमार पांडेय के एक्शन बोलते ही फ़िल्म ‘त्रयक्ष’ के कलाकार एक्शन में आते ही फूल मूड में एक्टिंग में डूब गए और सीन जब समाप्त हुआ

तो सीन के समय पसरा सन्नाटा लोगों की तालियों से टूटा गया।
भोजपुरी फ़िल्म एच.एस. प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले फ़िल्म ‘त्रयक्ष’ की शूटिंग चल रहीं है।
भोजपुरी फ़िल्म ‘त्रयक्ष’ शूटिंग देख रहे लोग यही कहते नज़र आ रहे थे। आये दिन यहाँ हम लोगों ने तमाम फिल्मों की शूटिंग देखी लेकिन इस फ़िल्म की शूटिंग के देखते समय कलाकारों की एक्टिंग देख मजा आ गया ।
मैं पारिवारिक फ़िल्मो में काम करना चाहता अभिनेत्री राधिका अरोरा
सिनेमाघरों में यह फ़िल्म भोजपुरी फिल्मों की सफलता का इतिहास रचेगी।
दरअसल लखनऊ के बीकेटी में इस समय भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रमजान शाह,ज़माल खान,राजन सोनी,बब्ली गोस्वामी, रितिका शर्मा प्रेम दुबे स्टारर ,संतोष कुमार पांडेय के निर्देशन में फ़िल्म ‘त्रयक्ष’ की शूटिंग जोर शोर से चल रही है । फ़िल्म के निर्मात्री एच. आर.गुप्ता ,सह निर्माता नवदीप कुमार मित्तल,कार्यकारी निर्माता रमजान शाह,प्रोडक्शन कंट्रोलर असलम हैं।