टीवी पर लगातार दूसरा सप्ताह टॉप टीआरपी का रिकॉर्ड में सामिल हुआ फिल्म” सासुजी तूने कदर ना जानी”
टीवी पर लगातार दूसरा सप्ताह टॉप टीआरपी का रिकॉर्ड में सामिल हुआ फिल्म" सासुजी तूने कदर ना जानी"
टीवी पर लगातार दूसरा सप्ताह टॉप टीआरपी का रिकॉर्ड में सामिल हुआ फिल्म” सासुजी तूने कदर ना जानी”
अजय झा के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ” सासुजी तूने कदर ना जानी ” दर्शको को बहुत ज्यादा पसंद आरही है।
सास बहू की नोक झोक पे बनी पारिवारिक फैमली ड्रामा भोजपुरी फिल्म’ सासुजी तूने कदर ना जानी’ जबरदस्त टी आर पी लाई है। खाश कर महिलाओ को बेहद पसंद आरही है। आये दिन भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़ कर एक फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। निर्देशक अजय झा और हर बार कुछ अलग और सबसे बेहतर कर के देते है। इसी बीच आदित्या ओझा और संचिता बनर्जी स्टारर फिल्म ‘ सासुजी तूने कदर ना जानी’ जबरदस्त टी आर पी बटोर रही है। फिल्म काफी अच्छी थी फिल्म के गाने व कहानी पर खाश कर के अजय झा काफी ध्यान देते है
ताकि आप सभी दर्शको को बहुत पसंद आये। फिल्म की कहानी ऐसी थी आप पूरे परिवार के साथ देख सकते है और फिल्म में रोमांश के साथ साथ कॉमेडी का फूल डोज मिला। फिल्म पूरी तरह साफ सुथरी व पारिवारिक फिल्म थी और फिल्म के गाने की बात करे तो जो लोग भोजपुरी को अश्लील बोल रहे है एक बार ये फिल्म और फिल्म के गाने देखे सब भूल जाइयेगा।
फिल्म के निर्देशन किये है फिल्म जगत के मोस्ट मल्टिटाइलेंटेड निर्देशक अजय झा ने और निर्माता संदीप सिंह व अरविंद कुमार अग्रवाल है , लेखक अरविंद तिवारी , कार्यकारी निर्माता सुभाष चव्हाण , संगीत ओम झा , गीत अरविंद तिवारी , प्यारे लाल यादव , आशुतोष तिवारी , सत्या सावरकर , अरविंद निषाद व रवि यादव , छायांकन मनोज सिंह , नृत्य प्रवीण सेलार है , संकलन गुर्जन्ट सिंह , प्रोडक्शन हेड रौनक मिश्रा है।
फिल्म के मुख्य भूमिका में आदित्य ओझा , संचिता बनर्जी , किरण यादव , संतोष श्रीवास्तव , सोनिया मिश्रा , रिंकू गोस्वामी , सुजीत सार्थक आदि अन्य कलाकार नजर है।
और जो भी हमारे दर्शक है अगर आपने फ़िल्म नही देखी है तो B4U भोजपुरी पे जरूर देखी आपन परिवार के साथ फूल मनोरंजन से भरपूर फिल्म काहे की अजय झा के फ़िल्म बा और दिलवा भोजपुरी बा