भीमवाहिनी के संस्थापक मदनपाल गौतम ने भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, मनाया गणतंत्र दिवस
भीमवाहिनी के संस्थापक मदनपाल गौतम ने भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, मनाया गणतंत्र दिवस
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर में एडवोकेट मदनपाल गौतम ने भीमवाहिनी की टीम के साथ विश्व रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया 74 वां गणतन्त्र दिवस
सभी देशवासियों को संविधान लागू होने की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमारे बाबा साहब ने देश में छुआ छूत को खत्म किया । आरक्षण कोटा सभी सरकारी कार्यालयों में पूरा किया जाए । दलितों पर होने वाली घटनाओं पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज की जाये सामाजिक संगठन ही आन्दोलन कर न्याय दिलाते है
भीमवाहिनी चीफ मदनपाल गौतम ने गणतन्त्र दिवस पर घोषणा की भीमवाहिनी बहुजन समाज जोड़ो यात्रा बुलन्दशहर से निकालेगी ।
भारत में सभी धर्मो जातियों के लोग रहते है एक विशेष जाति के लोग नही रहते कुछ लोग हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कह रहे है भीमवाहिनी इसका विरोध करती है हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है देश में कानून सभी के लिए समान है । सभी विचारों और संविधान की चर्चा करते हुए मनाया गणतंत्र दिवस ।