भारतीय किसान यूनियन शंकर ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पंचायत में संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग
भारतीय किसान यूनियन शंकर ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पंचायत में संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग
हसनपुर
भारतीय किसान यूनियन शंकर द्वारा उप जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति पंचायत में सुनिश्चित कराने की मांग की।
बता दें कि गुरुवार को नगर के विकास खंड परिसर स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन शंकर तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सैनी के नेंतृत्व में किसानों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। दस सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी विजय शंकर को सौंप कर आगामी 24 नवंबर को होने वाली महापंचायत में संबंधित विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग की।
भाकियू शंकर ने ज्ञापन के माध्यम से तहसील क्षेत्र के गांव में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए तथा केंद्र सरकार द्वारा हर घर जल हर घर नल योजना के अंतर्गत लगाई गए ओवरहेड टैंक के अधूरे कार्य आदि के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग की।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पंचायत में एक बजे तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सैनी,ब्लॉक अध्यक्ष धीरज सिंह,उदयवीर सिंह,राजू चौहान, चरणजीत सिंह,असलम सैफी,सलीम सैफी,अमीचंद,सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।