भारत जोड़ो यात्रा : आज श्रीनगर के लाल चौक पर राहुल गांधी फहराएंगे तिरंगा
Bharat Jodo Yatra: Rahul Gandhi will unfurl the tricolor at Lal Chowk in Srinagar today
राहुल गाँधी पिछले कुछ दिनों से भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा में बने हुए है तो वहीँ दूसरी ओर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए रविवार (29 जनवरी) बड़ा दिन है. आज दोपहर 12 बजे राहुल गांधी श्रीनगर के ऐतिहासिक लालचौक पर तिरंगा फहराएंगे.
आपको बताते चले कि इसके बाद 2 बजे वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है. 30 जनवरी को श्रीनगर में इसका समापन होना है. कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा एक पदयात्रा… कन्याकुमारी से कश्मीर तक, नफरत को हराकर- दिलों को जोड़ने के लिए. असंभव सी लगने वाली भारत जोड़ो यात्रा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है
आगे उन्होंने लिखा कि जो आज पन्था चौक से सोनवार चौक तक जाएगी और लाल चौक पर गर्व से तिरंगा फहराएगी. यात्रा जारी है और जय हिंद सब पर भारी है. यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस की तरफ से तमाम विपक्षी दलों को भी न्योता दिया गया है. इसके पहले शनिवार को जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी यात्रा में शामिल हुईं.
वहीँ दूसरी ओर महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. उन्होंने यात्रा की जमकर तारीफ की. महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी की अगुवाई में निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को ताजा झोंके की तरह बताया और कहा कि 2019 के बाद पहली बार इस यात्रा ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को घरों से निकलने का मौका दिया है.
आपको ये भी बताते चले कि 5 महीने तक चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार (30 जनवरी) को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होना है. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समापन समारोह होना है, जिसमें कांग्रेस को भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. पार्टी की तरफ से समान विचारधारा वाली क्षेत्रीय पार्टियों और उनके क्षत्रपों को निमंत्रण भेजा गया है.