Amroha : भाकियू ने क्षेत्रीय विधायक पर लगाए आरोप मांग पूरी नहीं होने पर रेल जाम व घेराव की चेतावनी

भाकियू ने क्षेत्रीय विधायक पर लगाए आरोप, मांग पूरी नहीं होने पर रेल जाम व घेराव की चेतावनी
धनौरा। भाकियू की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्रिय विधायक पर किसान की भूमि की पैमाइश नहीं कराने का आरोप लगाया गया।
गुरुवार को भाकियू की बैठक कर एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। कहा गया कि क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी सनोज कुमार व अनुज कुमार सलेमपुर गोंसाई में कृषि योग्य भूमि खरीदी गई थी। आरोप लगाया कि विधायक की दबंगई के कारण किसानों को अपनी जमीन पर काबिज न करा पाना, किसी भी सक्षम अधिकारी का विधायक के दवाब के कारण भूमि की पैमाइश नहीं कर पा रहे है। कहा कि चालू सत्र का गन्ने का सरकार द्वारा मूल्य नहीं बढाया गया।
और नहीं विधायक ने विधान सभा में आवाज उठाई, आवारा पशुओं को लेकर आज तक हमारे क्षेत्रीय विधायक के द्वारा कोई भी आवाज नहीं उठाई गई। उक्त समस्याओं को लेकर भाकियू ने मांगकर कहा कि समस्याओं का समाधान यदि 21 जनवरी तक नही हुआ तो भाकियू कभी भी किसी भी दिन सड़क जाम, रेल जाम तथा क्षेत्रीय विधायक का घेराव किया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होंगी। सुभाष सोमा, सोबी सिंह, देशराज सिंंह, जयपाल, बौबी मीडिया, शिवराज गिरी, नरेश आदि मौजूद रहे।