उत्तर प्रदेश

करवाचौथ की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी ‘कॉन्टेस्ट 2022 का ऑनलाइन होगा आयोजन

करवाचौथ की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी 'कॉन्टेस्ट 2022 का ऑनलाइन होगा आयोजन

करवाचौथ की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी ‘कॉन्टेस्ट 2022 का ऑनलाइन होगा आयोजन

 

 

अग्रसेन खेल क्लब , उत्तरप्रदेश तथा दिव्या क्रियेशन के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन “करवाचौथ की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी’ कॉन्टेस्ट 2022 का आयोजन किया जा रहा हैं। अग्रसेन खेल क्लब के अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल तथा दिव्या क्रियेशन की अध्यक्ष सरिता श्रीवास्तव ने सयुंक्त रूप से बताया कि पुरे भारत के स्तर का एक पहला एवं अनुपम ऑनलाइन कांटेस्ट किया जा रहा हैं।

 

IMG 20221003 WA0030

इसकेनिम्नलिखित नियम बनाये गए हैं। इस कॉन्टेस्ट में वैवाहिक महिलाएं भाग ले सकती हैं। इस कॉन्टेस्ट की कोई आयु सीमा नही हैं। प्रतियोगी को अपने पति के साथ चाँद को साक्षी मानते हुए निकाली गयी एक – दो ही फ़ोटो भेजनी हैं।आई हुयी फ़ोटो में से सर्वश्रेष्ठ जोड़ी की फ़ोटो को ही सिलेक्ट किया जायेगा ।जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय ,तथा सांत्वना से ऑनलाइन प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा । फ़ोटो व्रत समाप्ति के पश्चात ही भेजा जा सकता हैं।

 

 

अगलेदिन भेजी गयी फ़ोटो कॉन्टेस्ट में शामिल नही किया जायेगा । प्रतिभागी अपनी फ़ोटो , अपना पूरा नाम, पति का नाम , अपना व्हाट्सएप्प नम्बर के साथ करवाचौथ के 13 सितम्बर 2022 के रात्रि 11 बजे तक दिए गए व्हाट्सएप्प नम्बर – 09935261353 पर भेज सकती हैं। सिलेक्ट की गयी प्रतिभागी को उनके व्हाट्सएप्प नम्बर के माध्यम से सर्टिफिकेट भेज दिए जायेगा ।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper