साढ़ू की जमानत कर बाईक से घर वापस लौंट रहे बंगाली डॉक्टर की बाईक गाय से टकराई, डॉक्टर की मौंके पर ही मौंत, एक घायल

साढ़ू की जमानत कर बाईक से घर वापस लौंट रहे बंगाली डॉक्टर की बाईक गाय से टकराई, डॉक्टर की मौंके पर ही मौंत, एक घायल
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर बिसौली कोतवाली इलाके में गाय से टकराकर बंगाली डॉक्टर आनंद धाले विश्वास की मौत हो गई। वह एक व्यक्ति की जमानत कराने बदायूं आया था। बदायूं से लौटते समय बिसौली इलाके में हादसा हो गया। कोलकाता जिला नदिया के गंगनापुर निवासी आनंद धाले विश्वास रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के मधुकर ढकिया गांव में देसी इलाज की दुकान चलाता था। परिवार वालों के मुताबिक उसका साड़ू एक मामले में बदायूं जेल में बंद था। वह शनिवार को उसकी जमानत कराने बाइक से कोर्ट आया था। शाम के समय आनंद और मधुकर ढकिया निवासी श्यामसुंदर वापस जा रहे थे। उनकी बाइक मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर बिसौली कोतवाली क्षेत्र में ग्राम कमालपुर के पास पहुंची थी तभी अचानक सड़क पर एक गाय आ गई, जिससे उनकी बाइक टकरा गई।
हादसे में बंगाली डॉक्टर की मौत हो गई जबकि श्यामसुंदर घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्यामसुंदर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करा दिया। रविवार को बंगाली डॉक्टर के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया। उसका भाई मुरादाबाद रहता है। वह शव को मुरादाबाद ले गया है।