आईबी का फर्जी अफसर बनकर कर रहा था लोगों से ठगी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा निकला साइबर ठग, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
सेना की वर्दी पहनकर लोगों पर गांठता था रौब, बडे पैमाने पर करता था उनसे ठगी,

आईबी का फर्जी अफसर बनकर कर रहा था लोगों से ठगी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा निकला साइबर ठग, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
सेना की वर्दी पहनकर लोगों पर गांठता था रौब, बडे पैमाने पर करता था ठगी,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। सुंदरनगर इलाके से पकड़ा गया आईबी का फर्जी अफसर हकीकत में साइबर ठग निकला। वह लोगों के बैंक खाते हैक करके उनके रुपये उड़ा लेता था। उसके पास से सेना की वर्दी, हथकड़ी समेत काफी सामान बरामद हुआ है। वह रौब गांठने के लिए सेना की वर्दी पहनता था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ठग को जेल भेज दिया है।
सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों की सूचना पर शुक्रवार को सुंदरनगर मोहल्ले से अमृत पाल सिंह को पकड़ा था। तलाशी में उसके कमरे से काफी चीजें बरामद हुईं, इनमें इंटेलीजेंस ब्यूरो ऑफिसर का फर्जी आईडी कार्ड, भारतीय सेना की वर्दी, एक लैपटॉप, मोबाइल, पेन ड्राइव, वॉकी टॉकी, वॉयस रिकॉर्डर, तीन सिम, दो चाकू, एक दूरबीन, दो चैक बुक, एक हथकड़ी, एक आधार कार्ड समेत काफी इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुआ। पूछताछ में अमृतपाल ने बताया कि वह सेना की वर्दी लोगों पर रौब गांठने के लिए पहनता था। वह अपने आपको आईबी का अधिकारी बताता था लेकिन उसका काम दूसरा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह काफी समय से साइबर ठगी कर रहा था। उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है।