बरसाता ने किया किसानों की फसलों को बर्बाद
समर इडिया: केपी सिंह ककोड संवाददाता
बुलंदशहर जनपद के सभी जगहों पर बरसात ने किसानों के जीवन को कर दिया अयस्त व्यस्त । ककोड़ के अंतर्गत दनकौर झज्जर रोड नगला रसूलपुर के गेट के पास गंदे नाले पर बरसात का पानी निकासी से रसूलपुर गांव के किसानों ने दूसरे कूलावे डालने के लिए जेसीबी से गंदे नाले का पुल किया छतिग्रस्त कर पानी निकालने के लिए बनाया रास्ता जिससे आवागमन पूरा रोड बंद हो गया है अपने खेतों को पानी निकाले की वजह से दूसरे कूलाफे डाल रहे थे पूरा रोड झाझर दनकोर नोएडा से ड्यूटी करने वाले रात रात में आते हैं कोई बड़ा हादसा हो सकता है प्रशासन से अनुरोध है कि इसी रास्ते को जल्दी से जल्दी ठीक कराया जाए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है