Uttar Pradesh
Bareilly Police: अशरफ के गुर्गे को 25 हजार रुपये लेकर छोड़ने वाले दरोगा और तीन सिपाही निलंबित, एसएसपी ने की कार्रवाई

अशरफ के गुर्गे को 25 हजार रुपये लेकर छोड़ने वाले दरोगा और तीन सिपाही निलंबित, एसएसपी ने की कार्रवाई
बरेली। थाना इज्जतनगर के दरोगा सचिन शर्मा और तीन सिपाहियों अनिल पाल, शुभम कुमार और अंकित कुमार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने निलंबित कर दिया है। इन लोगों पर प्राइवेट एसओजी बनाकर कई तरह की सौदेबाजी करने का आरोप है। एक मामले में तो इन पुलिसकर्मियों बरेली जेल में बंद माफिया अशरफ के साले सद्दाम के गुर्गे फरहद को हिरासत में रहने के बाद 25 हजार रुपये लेकर छोड़ दिया था। हालांकि बाद में एसआईटी ने फरहद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एक और मामले में इन्हीं दरोगा और सिपाहियों ने टेंपो के चालक अरुण कुमार, उसमें रखे सामान के मालिक आरिफ, बस चालक अशफाक और अब्दुल रऊफ को हिरासत में लिया था। उन्हें हवालात में डालकर इन लोगों से एक लाख रुपये की मांग की गई थी। एसएसपी ने बताया कि कई स्तर पर जांच कराने के बाद यह कार्रवाई की गई है।