हसनपुर बार एसोसिएशन ने फर्जी रिपोर्ट लगा कर निस्तारण करने की कड़ी शब्दों में निंदा की

हसनपुर तहसील बार एसोसिएशन एवं संघर्ष समिति की बैठक आयोजित कर आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत का फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की है
सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नगर की तहसील परिसर बार भवन में बार एसोसिएशन एवं संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष लेखराज सिंह एवं महासचिव राजीव शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के चेंबर हेतु भूमि कम होने व बाहर भवन एंव कंप्यूटर कक्ष तथा शौचालय आदि की व्यवस्था नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया।
और अध्यक्ष द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायत में बार का पक्ष लिए बिना ही आधारहीन एंव फर्जी रिपोर्ट के आधार पर निस्तारण किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की गई है। इस संबंध में राजस्व परिषद एवं मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सौलह फरवरी से चल रहे न्यायालय का बहिष्कार अनिश्चितकालीन तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल मंडल जिला एंव तहसील स्तर पर एसोसिएशन के सहयोग हेतु पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। बैठक में बार अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर अपनी मांगे स्वीकार किए जाने की आवाज बुलंद की है।
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मेघराज सिंह एवं महावीर सिंह चौहान पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने की तथा संचालन महासचिव शर्मा ने किया। इस अवसर पर महावीर सिंह, महिपाल सिंह, श्योराज सिंह, मंगल सेन शर्मा, सुनील भटनागर, विनोद सक्सेना, नासिर अली, गंगासरन खड़गवंशी, वीर सिंह प्रजापति, आफताब आलम, कपिल कुमार अग्रवाल, शेर सिंह भड़ाना, वीर सिंह त्यागी, दिनेश कुमार प्रजापति, नंदराम सिंह, हितेश त्यागी, ओमपाल सिंह, भरत सिंह, संदीप कुमार, अमानुल्लाह, विजेंद्र सिंह गहलोत, सुरेश चंद्र सैनी, नरेशपाल सिंह, हरिओम शर्मा, कमल किशोर गुप्ता, सुबोध शर्मा, पीयूष शर्मा, संजय चौहान आदि मौजूद रहे।