bar Association कार्यकारिणी चुनाव में कोषाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी

 सहसवान।bar Association कार्यकारिणी वर्ष 2024 के चुनाव के लिए कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सरफराज अली उर्फ नवेद पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए सुशील कुमार सैनी तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए सोमवीर सिंह यादव को निर्विरोध निर्वाचित चुन लिए गए।जबकि अध्यक्ष पद के लिए अतर सिंह तथा मुजफ्फर सईद  तथा  सहसचिव पद के लिए मजाहिर अली सुदीप कुमार सक्सेना के मध्य का मुकाबला होगा वही महासचिव पद के लिए श्याम बाबू सक्सेना नरोत्तम सिंह,राजपाल सिंह, बादाम सिंह,  के मध्य मुकाबला होगा

 

 

Whatsapp Group join
ऐसे खबरें पढ़ने के लिये चैनल को जाइवन करें
ऐसे खबरें पढ़ने के लिये चैनल को जाइवन करें

bar Association  जबकि नामांकन पत्र 8 जनवरी दिन सोमवार तक वापस हो सकते हैंl

bar Association
bar Association

bar Association कार्यकारिणी चुनाव एल्डर कमेटी अध्यक्ष अनेक पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के लिए पुस्तकालय अध्यक्ष सुशील कुमार सैनी कोषाध्यक्ष सोमवीर सिंह यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सरफराज अली उर्फ नवेद द्वारा पद के लिए एक-एक नामांकन पत्र दाखिल होने से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित चुन लिया गया जबकि अध्यक्ष पद पर दो शह सचिव पद पर दो तथा महासचिव पद पर चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

bar Association वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया हैl

bar Association
bar Association

एल्डर कमेटी अध्यक्ष ने बताया 6 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए नामांकन पत्रों की वापसी सोमवार 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे से अपरांह 3:00 बजे तक की जा सकती है। 10 जनवरी को मतदान होगा तथा 12 जनवरी को निर्वाचित पदाधिकारी को शपथ ग्रहण कराई जाएगीl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

 

double murder caseका पांचवां हत्यारोपी रामऔतार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Comment