बार एसोसिएशन चुनाव कार्यक्रम की हुई घोषणा, मतदान 9 जनवरी को अपरांह 3 बजे, मतगणना होते ही परिणाम घोषित
बार एसोसिएशन चुनाव कार्यक्रम की हुई घोषणा, मतदान 9 जनवरी को अपरांह 3 बजे, मतगणना होते ही परिणाम घोषित
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। वर्ष 2023 के लिए बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा होते ही अध्यक्ष पद के लिए पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रुकुम सिंह यादव सहित चार लोगों ने तथा महासचिव पद के लिए पूर्व महासचिव सत्यभान सिंह यादव सहित तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया चुनाव 9 जनवरी को बार एसोसिएशन कार्यालय पर होगा जिसमें 91 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।
एल्डर कमेटी अध्यक्ष ठाकुर अनेकपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2003 बार एसोसिएशन कार्यकारणी के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है नामांकन कार्यक्रम के समय अध्यक्ष पद के लिए पूर्व बार अध्यक्ष रुकुम सिंह यादव महावीर सिंह यादव सूरजपाल सिंह यादव,अतर सिंह तथा महासचिव पद के लिए पूर्व महासचिव सत्यभान सिंह नरोत्तम सिंह यादव मोहम्मद सवी नकवी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राधाकृष्ण माहेश्वरी सरफराज अली कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए हरेश बाबू शर्मा सह सचिव प्रशासन बादाम सिंह पुस्तकालय अध्यक्ष कोषाध्यक्ष पद हेतु कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। नामांकन पत्र दाखिल होते ही कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर हरेश बाबू शर्मा तथा सह सचिव प्रशासन पद पर बादाम सिंह के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया।
एल्डर कमेटी अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की नामांकन पत्रों की जांच 3 जनवरी के स्थान पर 4 जनवरी तथा 5 जनवरी को तथा मतदान 9 जनवरी को 11 से 3 बजे तक बार एसोसिएशन कार्यालय पर होगा तत्पश्चात मतगणना के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे मतदान में 91 मतदाता भाग लेंगे।
एल्डर कमेटी अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के पुस्तकालय अध्यक्ष कोषाध्यक्ष पद पर नामांकन पत्र भरने के कार्यक्रम के अंतर्गत किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जिसके कारण 9 जनवरी को कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत एल्डर कमेटी कार्यकारिणी सदस्यों की हुई बैठक के उपरांत दोनों पदों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए दोनों पदों पर चुनाव संपन्न कराया जाएगा।