
बांके बिहारी दर्शन की नए गाईड लाइन मंदिर आने तक वन वे व्यवस्था नए साल में 25लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान पिछले साल 18 लाख आए थे
समर इंडिया के लिए जाकिर सैफी की रिपोर्ट
नए साल की शुरुआत से पहले मथुरा वृंदावन में करीब 25लाख भक्तों के आने की उम्मीद है यह आंकड़ा पिछले साल 18लाख श्रद्धालुओं का था ऐसे में मथुरा प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं उम्मीद की जा रही है कि 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक करीब 15लाखश्रद्धालु आएंगे इसको लेकर बांके बिहारी मंदिर की तरफ से नई गाइडलाइन जारी हो गई
वृंदावन आने वाले भक्तों बांके बिहारी के दर्शन करते हैं इसके बाद भक्तों दूसरे मंदिरों की तरफ जाते हैं श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए मंदिर प्रबंधन में गाइडलाइन जारी की है मंदिर प्रबंधक मुनेश कुमार के मुताबिक भक्त दर्शन करने के लिए आते समय वन वे के जरिए ही आएंगे
मंदिर में प्रवेश दो और तीन नंबर गेट से रहेगा जबकि बाहर जाने के लिए एक और चार नंबर गेट का इस्तेमाल करेंगे पहले आने वाले गेट से श्रद्धालु बहार भी निकल पा रहे थे अब ऐसा नहीं होगा इसके अलावा किसी तरह का कीमती सामान लेकर और जूते चप्पल पहनकर मंदिर की तरफ में आए क्योंकि जिस गेट से वह प्रवेश करेंगे उससे बाहर बाहर नहीं आएंगे इस इस तरह श्रद्धालुओं परेशानी से बच सकते हैं मंदिर प्रबंधक मुनेश कुमार ने बताया कि भीड़ के दौरान दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु बुजुर्ग बीमार और बच्चों को लाने से बचें मंदिर परिसर छोटा है दवा बनाने से हादसा होने का अंदेशा रहता है इसके साथ ही दर्शन कर भक्त चलते रहे सेल्फी और फोटो ना लें कृष्णा जन्माष्टमी के वक्त बांके बिहारी मंदिर में भीड़ अधिक होने से हादसा हो चुका है
यही वजह है कि प्रशासन आप कोई चूक नहीं चाहता है लाइन लगाकर पहुंचेंगे भक्त बांके बिहारी इस बार प्रशासन और पुलिस श्रद्धालुओं को बांके बिहारी मंदिर तक लाइन लगवा कर भेजेंगे किसके लिए हरी निकुंज चौराहा से विद्यापीठ तक तीन लाइन वेरी गेटिंग कराई जा रही है इसी तरह बांके बिहारी पाठशाला से विद्यापीठ चौराहा और परिक्रमा मार्ग में जुगल घाट पर बैरिकेडिंग लगाई जा रही है
रंगनाथ मंदिर में 2 जनवरी को बैंक उठ उत्सव
उत्तर भारत के विशालतम रंगनाथ मंदिर में 2 जनवरी को बैंक उत्सव मनाया जाएगा इस उत्सव में वर्ष में एक बार सुबह जल्दी मंदिर में बना बैंक कोटद्वारा खुलता है इस द्वार से निकलने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं इस बार नववर्ष के अगले दिन मनाए जा रहे इस इस उत्सव में श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है यही वजह है कि मंदिर प्रबंधक भी भीड़ नियंत्रित करने के लिए
दरभंगा कहां है करने के लिए वनवे प्रवेश व्यवस्था करेगा मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद खत्री निवासन ने बताया कि वेंकट एकादशी पर मंदिर में श्रद्धालु पश्चिम द्वार से प्रवेश कर पुष्करण द्वारा होते होते हुए प्रवेश करेंगे यहां से परिक्रमा करते हुए बैंक कोटद्वारा से निकलकर राम मंदिर होते हुए बाहर निकलेंगे मंदिर प्रबंधक ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि श्रद्धालु कोविल नियमों का पालन करें और मंदिर प्रबंधक द्वारा बनाई गई व्यवस्था में सहयोग करें
अब आपको ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में भी बताते हैं वृंदावन परिक्रमा मार्ग रहेगा नो वही कल जॉन
24 दिसंबर से 2 जनवरी 2 जनवरी तक वृंदावन परिक्रमा मार्ग को नो वही कल जोन बनाया गया है सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि 24 जनवरी से बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं की गाड़ियां शहर से बाहर रोकी जाएंगी इसके लिए बैरियर लगाए जाएंगे एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन द रोप पार्किंग मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन टो गेट तिराहा के पास बनी चौहान पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे नेशनल हाईवे से आने वाले वाहन मल्टीलेवल पार्किंग ठाकुर प्रेम मंदिर के पीछे तक आएंगे
श्रद्धालु ज्यादा कोविड का खतरा भी बढा
चीन में लगातार बढ़ रहे कोराना केस बढ़ने से भारत में भी एहतियात बरतना शुरू कर दिया है मथुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय वर्मा ने बताया कि कोरोना अभी गया नहीं है मथुरा वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए डीएम और एसएसपी को लेटर लिखा गया है श्रद्धालुओं से कोरोना नियमों का पालन कराया जाए ।