शान्ति के माहौल में मनाए जाएं बकरीद का त्यौहार : डीएम
शान्ति के माहौल में मनाए जाएं बकरीद का त्यौहार : डीएम
डीएम ने कहा कि बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं
जयकिशन सैनी
बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, धर्मगुरुओं के साथ आगामी 10 जुलाई को बकरीद त्यौहार को सकुशल व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बैठक आयोजित की।
डीएम ने कहा कि बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें। कुर्बानी के अवशेष न डालें। उन्होंने कहा कि बिजली पानी आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी। कुर्बानी के त्यौहार को लेकर कोई नई परंपरा न डालें। उन्होंने सभी से अपील की है कि त्यौहार को आपसी भाईचारे से मनाएं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुर्बानी का कोई भी वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरों को परेशानी हो। अफवाहें न फैलाएं और न ही किसी को फैलाने दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं धर्म गुरु मौजूद रहे|