देश
Trending

Bajrang Dal: नए सदस्य जोड़ने के लिए बजरंग दल ने शुरू किया ऑनलाइन भर्ती अभियान

Bajrang Dal: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बजरंग दल आज करोड़ों हिंदू युवाओं का प्रेरणास्रोत है। यही कारण है कि बड़े गर्व और स्वाभिमान के साथ देश के युवा आज कल बजरंग दल से जुड़ रहे हैं...

बजरंग दल अपने सदस्यों की संखया बढाने के लिए इस बार ऑनलाइन अभियान शुरू करने जा रहा है। संगठन की वेबसाइट पर जाकर कोई भी 15 वर्ष से 35 वर्ष तक की आयु का व्यक्ति इससे जुड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए अपने विषय में कुछ जानकारी शेयर कर सकता है। इसके बाद संगठन से जुड़े पदाधिकारी उससे संपर्क कर उसकी योग्यता, रूचि और समय की उपलब्धता के आधार पर उसे राष्ट्र निर्माण से संबंधित कार्यों में जोड़ेंगे।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बजरंग दल आज करोड़ों हिंदू युवाओं का प्रेरणास्रोत है। यही कारण है कि बड़े गर्व और स्वाभिमान के साथ देश के युवा आज कल बजरंग दल से जुड़ रहे हैं। देश के अनेक हिस्सों में युवा उनसे जुडने के लिए संपर्क कर रहे हैं। वे देश-धर्म-संस्कृति की रक्षा हेतु अपना सक्रिय योगदान देना चाहते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर ‘जॉइन बजरंगदल अभियान’ का शुभारंभ किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत 15 से 35 वर्ष आयु-वर्ग के हिंदू युवा विहिप की ऑफिशियल वेबसाइट www.vhp.org पर जा कर Join Bajrangdal आइकॉन को क्लिक कर अपनी जानकारी भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता फॉर्म भरने वाली से संपर्क कर आपकी रूचि, योग्यता तथा समय की उपलब्धता के आधार पर आपको राष्ट्र-धर्म के कार्यों से जोडने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने बताया कि ‘सेवा, सुरक्षा व संस्कार’ के ध्येय वाक्य पर बने बजरंग दल द्वारा अब ‘देव-भक्ति से देश-भक्ति’, ‘महिला सम्मान से राष्ट्रीय स्वाभिमान’ और  ‘पलायन नहीं, पराक्रम’ के मंत्रों पर भारत के युवकों को लाना है। साहस, शौर्य व पराक्रम के साथ उनके शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक क्षमता के विकास हेतु हम उन्हें पूरी तरह प्रशिक्षित भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper