Bajaj ने लॉन्च की धांसू फीचर्स के साथ Pulsar N160, शानदार है माइलेज
Bajaj launches Pulsar N160 with cool features, great mileage
हाल ही में बजाज ने एक धांसू बाइक लांच की है जिसमे आपको बतादें कि बजाज ने Pulsar N160 को पावरफुल इंजन के साथ ओर शानदार माइलेज के साथ कम कीमत मार्किट में उतारा है जिसमे आपको मिल रहे 3 राइडिंग मोड और स्मार्ट फीचर्स आपको बताते चले कि Bajaj Pulsar N160 डिजाइन के मामले में पूरी तरह से Pulsar N250 जैसी ही दिखती है.
जानिए पल्सर N160 की कीमत और कब हुई लांच
आपको बताते चले कि बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में नई पल्सर एन160 लॉन्च कर दी है. यह 160cc नेकेड स्ट्रीट-फाइटर क्वार्टर-लीटर पल्सर मोटरसाइकिलों के साथ अपने प्लेटफॉर्म और फीचर्स को शेयर करती है. ऑल-न्यू बजाज पल्सर N160 को भारत में सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट के लिए 1.22 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS वैरिएंट के लिए 1.27 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है
कैसा है इसका लुक
अगर हम इसके लुक की बात करें तो डिजाइन के मामले में यह पूरी तरह से Pulsar N250 जैसी ही दिखती है. मोटरसाइकिल में ट्विन एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन की सेफ्टी के लिए अंडरबेली काउल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक एलईडी टेल लैंप है. कलर ऑप्शन सेगमेंट का पहला डुअल-चैनल ABS वेरिएंट सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक शेड में पेश किया गया है.
जानते है कैसा दिया गया है इंजन
अगर हम इसके इंजन की बात करें तो अच्छी बात यह है कि ज्यादा किफायती सिंगल-चैनल ABS मॉडल कुल तीन कलर कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और ब्रुकलिन ब्लैक में उपलब्ध होगा. पल्सर N160 में 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह इंजन 15.7 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.