Bajaj ने लॉन्च किया Platina का नया लुक, दीवाने हुए लोग, ज़बरदस्त है फीचर्स
Bajaj launches Platina's new look, people crazy, awesome features
हाल ही में जहाँ एक तरफ सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी अपनी गाड़ियां लॉन्च कर रही है तो वहीँ दूसरी ओर Bajaj के Platina के नए लुक ने लोगो को अपना दीवाना बनाया 100 से ज्यादा के माइलेज सिर्फ इतनी कीमत में भारतीय बाजार की बाइक सेगमेंट में 100cc वाले इंजन वाली बाइकों काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में लगभग हर कंपनी की बाइक मौजूद है।
भारतीय बाजार की बाइक सेगमेंट में Bajaj दबदबा
आपको बतादे कि भारतीय बाजार की बाइक सेगमेंट में 100cc वाले इंजन वाली बाइकों काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में लगभग हर कंपनी की बाइक मौजूद है। जो अपने कम कीमत में खास माइलेज के लिए जाने जाती हैं। जिसमें से बजाज ऑटो की बजाज प्लैटिना बाइक खास है। कंपनी की यह बाइक गांव से लेकर शहरों में काफी पसंद की जाती है। यही वजह है कि कंपनी समय-समय पर इसके नए अवतार को लांच करती रहती है।
Bajaj Platina के फीचर्स कैसे है
आपको बताते चले कि Bajaj Platina 200 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। ये बाइक Disc फ्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक के साथ लेस हैं। बजाज की प्लेटिना 17 इंच के अलॉय फ्रंट और रियर व्हील्स पर चलती है। यानि गांवों के सड़कों पर इसे दौड़ाया जा सकता है। और आगे की डिज़ाइन में हैलोजन हेडलैंप और एलईडी डीआरएल मिलता हैं। वही Bajaj Platina 2023 में फ्यूल टैंक 11 लीटर की क्षमता का है।
कैसा है इंजन और माइलेज
अगर हम इसके इंजन और माइलेज की बात करें तो कंपनी ने इसमें इंजन 115।45 cc एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 8.6 ps पावर और 5000 rpm पर 9.81 nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक में चार-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है। और 90km प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है कंपना का दावा है कि ये बाइक 90kmpl का माइलेज देती है।
Bajaj Platina की कीमत
बजाज प्लेटिना पहले की तरह अब भी बाइक सस्ती कीमत में आई है, कंपनी ने इसकी कीमत 72,224 रुपये रखी है।