टेक्नॉलजी

Bajaj ने लांच की CT125X, TVS Raider माइलेज और फीचर्स का बाप

Bajaj launches CT125X, father of TVS Raider mileage and features

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि Bajaj ने लांच की लेटेस्ट लुक वाली CT125X, TVS Raider को देगी करारी टक्कर, Splendor से कम कीमत में माइलेज और फीचर्स का बाप. भारत में बजट कम्यूटर बाTVS Raider 125, Honda SP125 और Hero Glamour को कड़ी टक्कर देगी।

आपको बतादें कि देश दुनिया की पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी में से एक बजाज जल्द ही एक और नई बाइक लॉन्च करने वाली है, जो कि 125 सीसी बाइक सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125 और हीरो ग्लैमर समेत कई पॉपुलर मोटरसाइल को कड़ी टक्कर देने वाली है। जी हां, आने वाले कुछ दिनों में बजाज सीटी 125एक्स लॉन्च होने वाली है और यह बाइक शोरूम में भी पहुंचने लगी है।

इतना ही नहीं लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही ज्यादा पावरफुल बजाज सीटी 125 एक्स लॉन्च करने की तैयारी है इक सेगमेंट में अच्छे लुक और फीचर्स वाली टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125 और हीरो ग्लैमर समेत कई पॉपुलर मोटरसाइल को टक्कर देने के लिए बजाज सीटी 125 एक्स लॉन्च होने वाली है। आप भी बजाज सीटी सीरीज की नई बाइक के लुक-फीचर्स और संभावित कीमत देखें।

डिज़ाइन और फीचर्स कैसा है

आपको बतादें कि बजाज की मोटरसाइकल बजाज सीटी 125एक्स के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी गुडलुकिंग राउंड हेडलाइट काउल के साथ ही ‘V’ शेप के एलईडी डीआरएल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, रबर टैंक पैड, बड़ा ग्रैब रेल, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक, साइड क्रैश गार्ड लगे हैं। इसमें हैलोजन हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही टर्न इंडिकेटर लगे हैं।

Bajaj CT125X में मिलेगा Pulsar 125 वाला धांसू इंजन

आपको बतादें कि Bajaj CT125X में Pulsar 125 और Pulsar NS125 की तरह ही 125 सीसी का इंजन लगा होगा, जो कि 11.6 bhp की पावर और 11 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस कम्यूटर बाइक में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे।

70 हजार रुपये की कीमत में हो गयी है लॉन्च

इतना ही नहीं बजाज सीटी 125एक्स को इस महीने 70 हजार रुपये की कीमत में हो गयी है लॉन्च । आपको बता दें कि बजाज भारत में सीटी सीरीज में सीटी 100 और सीटी110 जैसी मोटरसाइकल बेचती है और ये माइलेज में जबरदस्त हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper