टेक्नॉलजी

Bajaj ने भारत में लॉन्च की स्मार्ट फीचर्स के साथ CT125X बाइक

Bajaj launches CT125X bike with smart features in India

हर गाड़ी कंपनी चाहती है की मेरी बाइक सबसे ऊपर हो तो वहीँ अब हौंडा को टक्कर देने के लिए Bajaj की CT125X ने स्मार्ट फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ लॉन्च की. बजाज ने भारत में सबसे किफायती 125cc बाइक CT125X लॉन्च कर दी है. बजाज CT125X का मुकाबला अपने सेगमेंट की हीरो सुपर स्प्लेंडर और होंडा शाइन से होगा जैसी गाड़ियों से होगा.

जानिए कैसा है लुक और डिज़ाइन

अगर हम इसके लुक और डिज़ाइन की बात करें तो यह न्यू लॉन्च बाइक CT110X की तरह दिखती है. इसमें गोल हेडलाइट मिलती है. इसमें हैलोजन बल्ब के साथ एक गोल हेडलैंप देखने को मिल जाएगी. इसके आलावा एक छोटा काउल है जो एक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप स्ट्रिप के साथ हेडलैम्प को कवर करता है. इसके लुक में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है.

जानते है इस बाइक के इंजन के बारे में

वहीँ दूसरी ओर अगर हम इसके इंजन की बात करें तो इसमें सिंगल-सिलेंडर 125cc एयर-कूल्ड मोटर है, जिसका आउटपुट 10bhp और 11Nm है. वहीं इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 100cc की कीमत में आपको मिल रहा है 125cc का धांसू इंजन, जबरदस्त माइलेज के साथ इंजन भी पावरफुल तो हो गया न सोने पे सुहागा, अगर आप भी कम कीमत 125cc की बाइक देख रहे हो तो आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

कैसे है इस बाइक के स्पेसिफिकेशन

आपको बताते चले कि Bajaj CT 125X के सस्पैंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक ऐब्जार्बर देखने को मिल जायेगा. इस नई बाइक में CBS (कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए 130 मिमी फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है, जो लोअर वैरिएंट में मिलता है. हाई वैरिएंट में 240 मिमी डिस्क अप फ्रंट यूनिट मिल जाएगी.

Bajaj CT125X के शानदार स्मार्ट फीचर्स

हालाँकि इस नई बाइक में काफी कुछ देखने को मिल जायेगा. इसमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक USB चार्जिंग पोर्ट और काउल पर एक एलईडी डीआरएल शामिल है. वहीं बाइक की सीट की ऊंचाई 810 mm और लंबाई 700mm है. इसके आलावा बाइक में रबर टैंक पैड, क्रैश गार्ड, फोर्क गैटर और एक बड़ी ग्रैब रेल जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper