Gedgets

जल्द ही Relaunch होगी Bajaj Boxer 150, जानिए दमदार फीचर्स

Bajaj Boxer 150 will be relaunched soon, know its powerful features

हर बाइक कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल लांच करती ही रहती है तो वहीँ आपको बतादें कि मशीनगन की स्टाइल में Relaunch होगी Bajaj Boxer 150, ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मचायेगी तहलका, बजाज की नामी बाइक रही ‘बॉक्सर’ एक बार फिर देखने को मिल सकती है। 100सीसी बॉक्सर की अपार सफलता के बाद कंपनी ने पहले भी 150सीसी बॉक्सर लॉन्च की थी

कैसा है इसका लुक

अगर हम इसके लुक की बात करें तो नई बॉक्सर में ब्लैक अलॉय वील्स और फ्रंट फेंडर्स देखे गए हैं। लुक को काफी हद तक पुरानी बॉक्सर बाइक जैसा रखा गया है। लंबे सफर में कंफर्ट देने के लिए चौड़े टायरों का इस्तेमाल किया गया है।

कैसा है Bajaj Boxer 150 का इंजन

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो नई ऐडवेंचर बॉक्सर के पावर की बात करें तो इसमें 148.8 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 12बीएचपी का पावर और 12.26एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

4 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ ही होगी वापसी

इसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। आपको बता दें कि नई बॉक्सर 150 जाम्बिया और केन्या के बाजारों में पहले से ही ‘सुपरहिट’ है। अब भारतीय बाजार में यह बाइक दस्तक देने जा रही है और माना जा रहा है कि यह हीरो की इंपल्स को सीधे टक्कर देगी।

लॉन्चिंग की कोई तारीख निश्चित नहीं

बाइक लॉन्च को लेकर तारीख तय नहीं की गई है। यह तस्वीर टेस्टिंग वर्शन की है, जिसके बाद बॉक्सर को लेकर बाजार में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button