देवभूमि (उत्तराखंड)

2023 के किस माह से शुरू हो रही बद्रीनाथ धाम यात्रा

Badrinath Dham Yatra starting from which month of 2023

हाल ही में एक बड़ी खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है कि 2023 में शुरू हो रही चारधाम यात्रा अप्रैल माह से शुरू हो रही है. जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. चारधाम यात्रा के दौरान जोशीमठ में यात्रा वाहनों की आवाजाही पहले की ही तरह करवाई जाएगी.

जानिए किस मार्ग से होगी बद्रीनाथ धाम की यात्रा?

आपको बतादें कि पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक प्लान के तहत यात्रा वाहनों को मारवाड़ी चौक से नृसिंह मंदिर होते हुए बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया जाएगा, जबकि पेट्रोल पंप से मुख्य बाजार होते हुए वाहनों की निकासी की जाएगी. लोकल वाहनों को भी इसी ट्रैफिक प्लान से गुजरना होगा.

वहीं,जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव के कारण बदरीनाथ हाईवे में भी कई जगह दरारें आने से ये हाइवे तंग हालत में पहुंच गया है. सिंहधार में माउंट व्यू और मलारी इन होटल के डिस्मेंटल कार्य से हाईवे की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. यहां हाईवे करीब 20 मीटर तक भू-धंसाव की चपेट में है.

छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही होगी यहाँ से

आपको बताते चले कि पिछले एक माह से छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही भी औली मार्ग से करवाई जा रही है. चारधाम यात्रा के निकट आने की स्थिति को देखते हुए यात्रा वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश की जा रही थी. पुलिस प्रशासन की ओर से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पुराने ट्रैफिक प्लान को ही यथावत रखने का निर्णय लिया है.

यात्रा शुरू होने से पहले पूरी होगा हाईवे की मरम्मत

वहीँ दूसरी ओर पीपलकोटी,बीआरओ कमान अधिकारी, मेजर आईना ने कहा कि, चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले मलारी इन और माउंट व्यू होटल से जोशीमठ नगर के बदरीनाथ स्टैंड तक हाईवे का डामरीकरण कार्य किया जाएगा. होटलों का ध्वस्तीकरण कार्य पूर्ण होने के शीघ्र बाद हाईवे का सुधारीकरण कार्य शुरू किया जाएगा.

आपको बताते चले कि गोपेश्वर, चमोली के लोनिवि, प्रांतीय खंड, ईई, सुरेंद्र पटवाल ने बताया कि, जोशीमठ के मारवाड़ी तिराहे से सिंहधार, नृसिंह मंदिर होते हुए पेट्रोल पंप तक हाईवे का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा. जहां-जहां भू- धंसाव से हाईवे खराब है, वहां मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. दो जगहों पर हाईवे के पुश्ते क्षतिग्रस्त हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + fourteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper