मनोरंजन

Badaun : टॉप लेवल टैलेंट शो का आयोजन रविवार को शगुफ्ता गार्डन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी विजय कुमार मिश्र होंगे 

टॉप लेवल टैलेंट शो का आयोजन रविवार को शगुफ्ता गार्डन में

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी विजय कुमार मिश्र होंगे

सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट

बदायूं जनपद का सहसवान नगर संगीत के घर आने में देशभर में अपनी ख्याति फैलाए हुए हैं जब भी संगीत की दुनिया में संगीत विषय पर चर्चा होती है तब सहसवान घराने का नाम लिया जाता है ऐसा ही आमिर अली सहसवान द्वारा नगर में टॉप लेवल टैलेंट कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी दिन इतवार को सहसवान नाधा मार्ग पर स्थित शगुफ्ता गार्डन में किया जा रहा है जिसमें डांस सिंगिंग मॉडलिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है I

आमिर अली सहसवान टॉप लेवल टैलेंट कार्यक्रम के आयोजक अंसार हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया 29 जनवरी दिन रविवार को सहसवान नाधा मार्ग पर स्थित शगुफ्ता गार्डन में टॉप लेवल टैलेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें डांस सिंगिंग मॉडलिंग क्षेत्र में रुचि रखने वाले महिला पुरुष बच्चे बालक बालिका अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र होंगे जिसमें विशेष अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश के अलावा प्रतिभाओं को चयनित करने के उद्देश्य से 3 सदस्य जज की कमेटी में साजेब हसन. तरुण गुप्ता. फहद मुस्तफा खान रखे गए हैं कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें बेस्ट डिजाइनर अमन सैफी मिस सजना मिस सिमरन राजीव कुमार भारती आदि लोग शिरकत करेंगे कार्यक्रम के निदेशक मिस्टर बहार हुसैन होंगे

 

श्री हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया टॉप लेवल टैलेंट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने पंजीकरण करा सकते हैं कार्यक्रम में पंजीकरण हुए प्रतिभागी ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं I

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper