कंपोजिट विद्यालय में इंचार्ज अध्यापक तथा शिक्षक के मध्य जमकर चले लात घुंसे
अध्यापक ने इंचार्ज अध्यापक पर उत्पीड़न करने का लगाया आरोप
अध्यापक ने इंचार्ज अध्यापक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज
मामला विकासखंड उझानी क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय ग्राम रोली का है
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के विकासखंड उझानी क्षेत्र के ग्राम रोली कंपोजिट विद्यालय नित्यनाथ अध्यापक राहुल कुमार तायल पुत्र शिव शंकर तायल निवासी मोहल्ला गद्दी टोला कृष्णा कालौनी कस्बा उझानी ने थाना कोतवाली पुलिस उझानी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह ग्राम रोली कंपोजिट विद्यालय में अध्यापक है तथा इस विद्यालय में भजनलाल शाक्य पुत्र मदनलाल शाक्य निवासी मंडी समिति इंचार्ज अध्यापक हैं जो मेरा विद्यालय की शिक्षण कार्य के समय उत्पीड़न करते रहते हैं मैं जब अपनी क्लास के बच्चों को पढ़ाना शुरू करता हूं तो वह मेरी क्लास के बच्चों को लंच के लिए बुला लेते हैं तथा विरोध करने पर गाली गलौज करते हैं मैं 11:10 पर कक्षा एक ब दो के छात्रों को चौथे घंटे की पढ़ाई करा रहा था की तभी इंचार्ज अध्यापक भजनलाल शाक्य ने मेरे द्वारा पढ़ाई जा रहे बच्चों को लंच के लिए बुलाकर शिक्षण कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर दिया जिसका मैंने विरोध किया तो उपरोक्त इंचार्ज अध्यापक भजनलाल शाक्य ने विद्यालय परिसर में ही कुर्सी से उठा उठा कर मुझे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया तथा कई कुर्सियां भी टूट गई विद्यालय में पढ़ने आए बच्चों में अफरा तफरी तथा भय का माहौल भी व्याप्त हो गया। पीड़ित शिक्षक राहुल कुमार तायल द्वारा थाना कोतवाली उझानी पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 549 धारा 115/2 352 351 /2आरोपी इंचार्ज अध्यापक भजनलाल शाक्य के पुत्र मदनलाल शाक्य के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़ित घायल शिक्षक राहुल कुमार तायल को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी भेजा है तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।