fbpx

Badaun news:-जनपद बदायूं के अलग-अलग तीन थाना क्षेत्रो से एक नाबालिक सहित तीन युवतियां प्रेमियों के साथ हुई फरार परिजनों के दिए गए प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने गंभीर धाराओं में की मामले की रिपोर्ट दर्ज

जनपद बदायूं के अलग-अलग तीन थाना क्षेत्रो से एक नाबालिक सहित तीन युवतियां प्रेमियों के साथ हुई फरार

परिजनों के दिए गए प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने गंभीर धाराओं में की मामले की रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं :- बदायूं जनपद के थाना क्षेत्र दातागंज निवासिनी पीड़ित ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया उसकी 24 वर्षीय पुत्री को मेरे पुत्र का साला नहींम निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना बिनावर नदीम शकील पुत्रगण नसीर अहमद के साथ घर पर आकर रुका था रात में 12:00 के लगभग मेरी पुत्री को उपरोक्त लोग बहला फुसला कर भगा कर ले गए पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने नदीम, नहींम, शकील पुत्रगण नसीर अहमद के विरुद्ध मामले की थाना पुलिस से रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 456 धारा 87, 351/2 के अंतर्गत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाली क्षेत्र बिसौली के अंतर्गत नगर निवासिनी पीड़ित माता ने थाना कोतवाली बिसौली को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर से आधार कार्ड तथा कुछ पैसे लेकर शाम 5:00 बजे के लगभग घरेलू सामान खरीदने बाजार गई थी जहां से उसे अमन पुत्र रजा हुसैन ब शान मोहम्मद पुत्र रहीम निवासी काशीराम नगर कॉलोनी थाना कोतवाली बिसौली जनपद बदायूं भगा कर ले गया पत्र में पीड़ित माता ने बताया कि मेरी नाबालिक पुत्री अमन से मोबाइल पर अक्सर बात करती थी पीड़िता ने थाना पुलिस को पुत्री तथा प्रेमी के मोबाइल नंबर भी दिए हैं जिनसे उनके बीच घंट़ो मोबाइल पर बात होती थी पुलिस ने पीड़ित महिला के प्रार्थना पत्र पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 546 धारा 137/2 के अंतर्गत नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं थाना बदायूं कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासिनी पीड़िता ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पुत्री घर से कुछ पैसे लेकर बाजार गई थी जहां उसे हसन पुत्र अछछन निवासी सीबी गंज सनोया जनपद बरेली बहला फुसलाकर भगा ले गया पत्र में पीड़िता ने बताया कि उसकी पुत्री के हसन कई बार गलत फोटो वीडियो मोबाइल पर डालकर ब्लैकमेल भी कर चुका है पीड़िता ने पुलिस को वह मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए हैं जिन मोबाइल नंबरों से उसकी पुत्री तथा हसन मोबाइल पर बात करते थे पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 405 धारा 137 /2 तथा 87 के अंतर्गत आरोपी हसन के विरुद्ध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment