(बदायूं जामा मस्जिद मामला) हिंदू महासभा ने कोर्ट में दाखिल किया गजट, 16 जनवरी को होगी फिर अगली सुनवाई
(बदायूं जामा मस्जिद मामला) हिंदू महासभा ने कोर्ट में दाखिल किया गजट, 16 जनवरी को होगी फिर अगली सुनवाई
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। जामा मस्जिद के मुकदमे की मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान हिंदू महासभा के वकील ने उस समाचार पत्र को न्यायालय में पेश किया, जिसमें गजट प्रकाशित कराया गया है। इस दौरान पुरातत्व विभाग, वक्फ बोर्ड, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन और यूनियन ऑफ इंडिया की ओर से न्यायालय में कोई पेश नहीं हुआ। ऐसे में अगली सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तारीख निश्चित की गई है।
आज मंगलवार सुबह 11 बजे हिंदू महासभा के वकील वेदप्रकाश साहू, विवेक रेंडर, अर्पित श्रीवास्तव और इंतजामिया कमेटी के वकील असरार अहमद न्यायालय पहुंचे। पिछली तारीख पर न्यायालय ने गजट प्रकाशित कराने का आदेश दिया गया था। हिंदू महासभा की ओर से इस मुकदमे में छह पक्षकार बनाए गए थे, जिनमें इंतजामिया कमेटी जामा मस्जिद और डीएम की ओर से वकील पेश हो चुके हैं लेकिन पुरातत्व विभाग, वक्फ बोर्ड, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन और यूनियन ऑफ इंडिया की ओर से अब तक कोई पेश नहीं हुआ। हिंदू महासभा लगातार चारों पक्षकारों को न्यायालय में पेश होने की गुहार लगा रहा था। किसी के हाजिर न होने पर हिंदू महासभा ने गजट कराने की मांग की थी। इस पर पिछली तारीख पर न्यायालय ने गजट कराने का आदेश दिया था। इससे हिंदू महासभा की ओर से दिल्ली और लखनऊ के संस्करण में समाचार पत्रों में गजट प्रकाशित कराया गया। चारों पक्षकारों को न्यायालय में पेश होने के लिए तीन जनवरी निर्धारित की गई थी लेकिन वे मंगलवार को भी न्यायालय में हाजिर नहीं हुए।
हिंदू महासभा ने गजट प्रकाशित समाचार पत्र न्यायालय में दाखिल किया। न्यायालय ने अखबार को रिकॉर्ड में ले लिया है। समाचार पत्र दाखिल करने के दौरान हिंदू महासभा ने न्यायालय को बताया कि दिल्ली के संस्करण में गजट प्रकाशित कराने के बाद पक्षकारों को न्यायालय में हाजिर हो जाना चाहिए। न्यायालय ने मुकदमे की सुनवाई के लिए 16 जनवरी निर्धारित की है। अब अगली तारीख पर न्यायालय में मुख्य मुद्दों पर सुनवाई होगी।
अगली तारीख को होगी मुख्य बिंदुओं पर बहस:- हिंदू महासभा के वकील वेदप्रकाश साहू ने बताया कि अगली तारीख 16 जनवरी को मुख्य बिंदुओं पर बहस होगी। इंतजामिया कमेटी लगातार यह कहती आ रही है कि यह मुकदमा सुनवाई के योग्य नहीं है लेकिन हिंदू महासभा मुकदमे की सुनवाई कराने के लिए तमाम सुबूत पेश कर चुकी है। अब 16 जनवरी को इन्हीं बिंदुओं पर बहस संभव है।