Gedgets

Auto Expo जबरदस्त फीचर्स के साथ लांच की बाइक

Auto Expo launched bike with great features

आपको बतादें कि Auto Expo में एक बाइक ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका जी हाँ जबरदस्त फीचर्स और 120km की शानदार Rang के साथ बादशाहत के लिए की दावेदारी पेश, Auto Expo 2023 में Tork Motors अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Kratos X को पेश किया है जो कि Kratos R की तुलना में कई अपग्रेड्स के साथ आती है।

इतना ही नहीं इसके साथ ही कंपनी ने Kratos R का भी एक अपग्रेडेड मॉडल लॉन्च किया है। जो कि अपडेटेड फीचर्स के साथ आता है लेकिन यह कीमत में थोड़ी ज्यादा है। Tork Kratos X में कंपनी ने कौन से फीचर्स पेश किए हैं, इसके अलावा इसकी पावर और रेंज पर भी एक नजर डाल लेते हैं।

कैसे है Tork Kratos X बाइक के फीचर्स

इतना ही नहीं Tork Kratos X में कंपनी ने एक एल्युमिनियम स्विंग आर्म दिया है, साथ में 7 इंच टच सपोर्टिव टीएफटी से लैस डैशबोर्ड दिया है। ई-बाइक में लीथियम आयन बैटरी पैक बताया गया है। कंपनी ने इसमें सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज बताई है। यह 4 सेकेंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

वहीँ दूसरी ओर इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें FF मोड दिया गया है जिसे कंपनी ने फ्यूरियसली फास्ट मोड कहा है। इसमें पोटेंट पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है जिसके डिटेल्स अभी तक बाहर नहीं किए गए हैं।

कैसे है बैटरी और रेंज

आपको बतादें कि Kratos X में कुछ और खास फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसमें दो कलर वेरिएंट्स आने की बात कही गई है। ईव्हीकल इन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, Kratos X में ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे। इसमें कीलैस फीचर भी होगा और विंगलेट भी देखने को मिलेगा।

आपको बतादें कि इसके लिए कंपनी 2,999 रुपये का ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है जो पांच साल के लिए होगा। इसकी वारंटी दो साल या 60 हजार किलोमीटर होगी, जो भी पहले आए। चार्जिंग के लिए कंपनी ने इसमें तीन तरह के चार्जर का ऑप्शन दिया है जिसमें वॉलमाउंट चार्जर, डेस्टिनेशन चार्जर, और पॉकेट चार्जर शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button