तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की धांसू जीत
Australia beat India by 9 wickets in third test match
इन दिनों चल रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ में भारत को मैच के तीसरे दिन लगभग सवा घंटे के भीतर ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा जी हाँ आपको बतादें कि 76 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ही ओवर में अश्विन ने उस्मान ख्वाजा के रूप में बड़ा झटका दिया, लेकिन इसके बाद कुछ खास करिश्मा नहीं हो सका। उसने 9 विकेट से यह मैच जीत लिया।
देखिये कैसा बदला मैच का रुख
आपको बताते चले कि नागपुर और दिल्ली में दमदार जीत के बाद इंदौर में भी टर्निंग विकेट मिला तो भारतीय प्लेयर्स खुश थे, लेकिन यहां स्टीव स्मिथ ने दांव को उल्टा कर दिया। भारतीय पहली पारी 109 रनों पर सिमटी तो ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बना डाले। 88 रनों के महत्वपूर्ण बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत की दूसरी पारी को 163 रनों पर ढेर करते हुए बड़ी सफलता हासिल की।
दूसरे दिन का खेल भी खत्म
वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि भारतीय टीम की पारी के साथ ही दूसरे दिन का खेल भी खत्म हो गया था। तीसरे दिन भारतीय स्पिनरों से करिश्मा की उम्मीद थी। शुरुआत भी कुछ वैसी ही हुई, लेकिन अंजाम बेहतर नहीं रहा। पारी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने ओपनर उस्मान ख्वाजा को केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया।
इन दो प्लेयर्स ने कर दिखाया कमाल
इसके बाद अश्विन और जडेजा ने दोनों छोर से बॉलिंग करना शुरू किया। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि कुछ ऐसे ही और विकेट गिरे तो पहली पारी में 11 रन बनाने में 6 विकेट गंवाने वाली टीम दबाव में आ सकती है। हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं। ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने स्पिन के मूवमेंट पर ही शॉट लगाना शुरू किया।
आपको बताते चले कि ट्रैविस हेड ने आक्रामक अंदाज में 53 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का के दम पर नाबाद 49 रन ठोके तो मार्नस लाबुशेन दूसरे छोर पर 58 गेंदों में 6 चौके के दम पर 28 रन पर नाबाद लौटे। इकलौता एक विकेट अश्विन के नाम रहा। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की है।