हिंदी फीचर फिल्म” चलो नदिया के पार, का ऑडिशन सम्पन्न
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
राजश्री होटल में रविवार को सुबह 10बजे से शाम को 5 बजे तक ऑडिशन हुए,जज के रूप में फिल्म के डायरेक्टर एन एल पटेल मुंबई से,प्रोड्यूसर एवम् एक्टर रामसिंह तालबेहट से,अशोकनगर से संयोजक एवम् व्यवस्थापक श्रीराम संगीत एवम कला महाविद्यालय की डायरेक्टर रूबी गुप्ता(रिंकल सेठ),एक्टर महादेव चक्रवर्ती ललितपुर से, गीतकार विक्की रत्नाकर ललितपुर, ग्वालियर से एक्टर आया जिसने अपने मूवी के डायलॉग बोलकर बताए,कृष्णपाल यादव,साउंड एवम कैमरामैन झांसी से आए हुए थे
महादेव जी मिथुन चक्रवर्ती के डुप्लीकेट कहे जाते है उन्होंने पब्लिक डिमांड pr मिथुन जी के डायलॉग एवम् डांस दिखाया,डायरेक्टर सर ने ऑडिशन के विषय में बताया और एक्टिंग के गुर सिखाए, रत्नाकर जी ने बेहतरीन गायकी का प्रदर्शन किया, करीब २०० कैंडिडेट्स ऑडिशन में उपस्थित हुए। रामसिंह जी भी गाने गाए,डायरेक्टर पटेल 5 मूवीज बना चुके है कई सीरियल में काम भी कर चुके है।
Ayushmann’ – The Real Story of Asha’s Greatest Journey
अशोकनगर शहर से श्रीराम संगीत एवम कला महाविद्यालय के बच्चो को जो डांसिंग में एक्टिंग में सिंगिंग में हुनर रखते है उन सभी को मौका दिया जाएगा। मूवी में मुख्य क्लालाकारो में राजपाल यादव प्रमुख है बाकी के कलाकार हमारे अशोकनगर चंदेरी झांसी से ही लिए जायेगे। मूवी “चलो नदिया के पार ,में कॉलेज की डायरेक्टर रिंकल सेठ ने बताया, की मूवी पूरी पारिवारिक है,
इसमें 15 साल से लेकर 70 साल तक के लड़के लड़कियां,महिलाए पुरुष बुजुर्ग भी ऑडिशन दे सकते है,अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगो को मुंबई जाने की जरूरत नही क्युकी मूवी अशोकनगर में ही बन रही है। कॉलेज के कुछ छात्रों को सिलेक्ट भी किया है जो की डिप्लोमा और डिग्री श्रीराम संगीत एवम कला महाविद्यालय लिटिल स्टेप प्ले स्कूल,विदिशा रोड पर है से कर रहे है। मूवी की शूटिंग जून में स्टार्ट होगी।और अभी जितने कलाकार चाहिए थे पूरे नही हुए है,इसलिए द्वारा भी ऑडिशन होंगे,कॉलेज में ही फॉर्म होली के बाद भरे जायेंगे ।