उत्तर प्रदेश
सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।।
सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।।
समर इंडिया- शिव नरेश माहुर
आहार संवाददाता
बुलन्दशहर-ऊचांगांव विकास खण्ड क्षेत्र के गांव शफिनगर के उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में खड़े। तीन सफेदा, एक सिरस की नीलामी बी०एस०ए० अधिकारी बुलन्दशहर व वन विभाग की सहमति से संपन्न हुई।
Auction of trees in government school. 75000 last bid.
। दूर दराज से पहुंचे लकड़ी ठेकेदारों ने जो बुगरासी, स्याना, बुलन्दशहर, आहार, अमरगढ़, शफिनगर आदि जगहों से पहुंच कर बढ चढकर बोली लगाई जोकि। संजय सिंह शफिनगर निवासी ने अंतिम बोली 75000,रू०लगाई। इसके आगे कोई भी ठेकेदार बोली नहीं लगा सके। वहां पर मौजूद अधिकारियों ने।
Auction of trees in government school. 75000 last bid.
इस मौके पर ग्राम प्रधान पुत्र जितेन्द्र सिंह चौधरी, स्कूल के समस्त अध्यापकगण, व समस्त ग्रामीण शफिनगर मौजूद रहे।।