कोतवाली में हुईं 36 लावारिस वाहनों की नीलामी
कोतवाली में हुईं 36 लावारिस वाहनों की नीलामी
कोतवाली में हुईं 36 लावारिस वाहनों की नीलामी
रिपोर्टर मोहम्मद इस्तकार
हसनपुर नगर की कोतवाली में 36 लावारिस वाहनों की नीलामी की गई। जिसमे सभी वाहनों की कुल 3,61,000 रुपए बोली लगाई गई। आपको बता दें कि हसनपुर नगर कोतवाली में लावारिस वाहनों की नीलामी की गई। जिसमें 33 मोटरसाइकिल 1 कार व 2 टेम्पो नीलाम किए गए। इस नीलामी में 28 स्क्रैप विक्रेताओं ने भाग लिया।
जिनसे नीलामी से पहले 50 हजार की सिक्योरिटी जमा कराई गई। जिसमें प्रत्येक वाहन की अलग-अलग बोली लगाई गई और अंत में सभी वाहनों की 361000 की कीमत लगाई गई, जिसमें अलग-अलग तीन लोगों के नाम बोली छोड़ी गई। बाकी नीलामी में हिस्सेदारी ले रहे खरीदारों की सिक्योरिटी वापस कर दी गई नीलामी के समय नायब तहसीलदार के के चौरसिया,कोतवाल अरविंद कुमार त्यागी, एसएसआई संजीव कुमार मलिक, मनोटा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।