Asus ROG Phone 7 इंडिया में अप्रैल माह में होगा लांच, जानिए फीचर्स
Asus ROG Phone 7 will be launched in India in April, know its features

अगर आप भी एक अच्छे गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो आपकी ये तलाश अब ख़त्म होने वाली है जी हाँ आपको बतादें कि Asus ROG सीरीज़ का नाम सबसे पहले आता है। कंपनी अपनी इसी सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन Asus ROG Phone 7 को इंडिया लाने जा रही है। आरओजी फोन 7 13 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। ROG मतलब Republic of Gamers, नाम से ही पता चलता है कि यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिए कितना खास होगा।
क्या है इसकी लांच डिटेल
अगर हम इसके लॉन्चिंग की बात करें तो असूस इंडिया ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया है कि कंपनी का नेक्स्ट गेमिंग मोबाइल फोन Asus ROG Phone 7 13 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस दिन शाम 5 बजकर 30 मिनट पर फोन से पर्दा उठाया जाएगा और इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस की जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि 13 अप्रैल को आरओजी फोन 7 ग्लोबली लॉन्च होगा जो भारत के साथ-साथ ताईपे, बर्लिन और न्यूयार्क में भी एंट्री लेगा।
Stay tuned for the new legend.
ROG Phone 7 is coming on the 13th of April.
Tune in to our channels for more updates.#ROGPhone7 #RuleThemAll #WorshippedByGamers #LovedByTechGurus pic.twitter.com/N1YJltSnx0
— ASUS India (@ASUSIndia) March 23, 2023
ये भी पढ़े–स्मार्टफोन
कैसे है Asus ROG की स्पेसिफिकेशन
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
6.8″ FHD+ 165Hz AMOLED Display
16GB LPDDR5X RAM
65W fast charging
65W 6,000mAh Battery
कैसा है इसका प्रोसेसर
Asus ROG Phone 7 से जुड़े लीक्स व रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मोबाइल फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि यह अभी तक के सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर में से एक है जो 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है। असूस अपने नए फोन को 16जीबी रैम मैमोरी के साथ मार्केट में उतार सकती है जो LPDDR5X RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर करेगी।
ये भी पढ़े.
Redmi 12C अगले हफ्ते हो सकता है भारतीय मार्किट में लांच, जानिए फीचर्स
कैसा है इसके अन्य फीचर्स
अगर हम इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो यह आरओजी फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 740 जीपीयू देखने को मिल सकता है जो गेमिंग के दौरान स्मूथ व वायब्रेंट मोशन प्रदान करेगा। पावर बैकअप की बात करें तो सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार इस मोबाइल फोन में 6,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही फोन में 65वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।
Asus ROG Phone 7 को लेकर बताया गया है कि यह मोबाइल फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी हो सकती है जो 165हर्ट्ज़ की हाई रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह रिफ्रेश रेट हाई ग्राफिक्स रेसिंग गेम को बेहद शानदार विजुअल क्वॉलिटी प्रदान कर सकेगी।