Asia Cup 2023 पाकिस्तान में ही खेला जाएगा, इंडिया भी लेगा हिस्सा
Asia Cup 2023 will be played in Pakistan only, India will also take part

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रहे है जिसमे आपको बतादें कि एशिया कप में हिस्सेदारी को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रही तनातनी अब सुलझती दिख रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार सितंबर में होने वाला एशिया कप पाकिस्तान में ही खेला जाएगा. लेकिन, भारत के मुकाबले पाकिस्तान में नहीं होंगे. टीम इंडिया एशिया कप के मुकाबले किस देश में खेलेगी? ये अभी फाइनल नहीं हुआ है.
भारत-पाकिस्तान
वहीँ दूसरी ओर यूएई, ओमान, श्रीलंका और यहां तक कि इंग्लैंड भी कम से कम दो भारत-पाकिस्तान मुकाबलों सहित 5 मैच की मेजबानी के संभावित दावेदार हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती गतिरोध के बाद बीसीसीआई और पीसीबी दोनों इस विवाद को हल करने के करीब पहुंचते दिख रहे हैं.
एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी
प्रस्ताव के अनुसार भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ मैच पाकिस्तान से बाहर खेल सकती हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है. लेकिन, बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. इसके बाद से ही टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी.
भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर कराने पर बनी सहमति
जी हाँ आपको बताते चले कि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एशिया कप की मेजबानी को लेकर बनी टकराव की इस स्थिति को खत्म करने के लिए भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर कराने के प्रस्ताव पर एशियन क्रिकेट काउंसिल के सभी सदस्यों ने सैद्धांतिक तौर पर सहमति दे दी है. पिछले हफ्ते ICC बोर्ड मीटिंग के इतर दुबई में एसीसी के मेंबर देशों की बैठक में इस पर सहमति बनी थी. हालांकि, अंतिम फैसला अभी बाकी है. समाधान के इस रास्ते को सही बनाने के लिए एक वर्किंग ग्रुप बनाया गया है, जो सभी टीमों की सहमति को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल प्लान और लॉजिस्टिक्स का इंतजाम देखेगा.
ये भी देखे…सचिवालय
भारत-पाकिस्तान की टीमें होंगी शामिल
भारत और पाकिस्तान की टीमों को 6 देशों के एशिया कप के टूर्नामेंट में क्वालिफायर टीम के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है. वहीं, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप का हिस्सा हैं. एशिया कप में 13 दिन के भीतर फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे. 2022 एशिया कप के फॉर्मेट के मुताबिक, हर ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें सुपर 4 में आगे बढ़ती हैं और शीर्ष दो टीमें फिर फाइनल खेलती हैं.