भाकियू के आशु खान को मंडल सचिव नियुक्त. कस्बे वासियों में खुशी
Ashu Khan of Bhakiyu was appointed as Divisional Secretary. the joy of the townspeople

भाकियू के आशु खान को मंडल सचिव नियुक्त. कस्बे वासियों में खुशी
समर इडिया: कृष्णा जी
भारतीय किसान यूनियन संगठन ने बुगरासी के आशु खान को बनाया मेरठ मंडल सचिव कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर बताते चलें कुछ दिन पूर्व भी आशु खान को युवा मोर्चा का जनपद बुलंदशहर जिला सचिव पद से सम्मानित किया था लेकिन पार्टी ने भरोसा जताते हुए भारतीय किसान यूनियन संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने आज
25 मार्च को बहादुरगढ़ पेट्रोल पंप पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया।
Budaun News: पेशी पर कोर्ट लाए गए कैदी की हार्ट अटैक से मौत, डॉक्टरों पर शव रेफर करने का आरोप-
जिस में मेरठ मंडल अध्यक्ष युवा श्री जीते चौहान ने बुगरासी जनपद के मूल निवासी आशु खान को मेरठ मंडल सचिव मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया ।
आशु खान ने सभी को धन्यवाद करते हुए कहा मेरठ मंडल अध्यक्ष जी को यह भरोसा दिलाते हुए बताया कि मुझे इस लायक समझा मैं निरंतर पार्टी का विकास एवं सहयोग करने में का प्रयास करूंगा. जो मुझे जिम्मेदारियां सौंपी गई है मैं उन्हें तन मन धन से निरंतर प्रयास करने की कोशिश करुंगा
राहुल गाँधी के समर्थन में बोली ममता बनर्जी, पीएम मोदी को कही ये बात
इस मौके पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले में
मेरठ मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी. मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह चौहान उर्फ गुजराल साहब. मंडल संयोजक सुनील त्यागी. जिला सचिव सुभाष चौहान. मंडल महासचिव सेवाराम चौहान सहित अन्य सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।