हुक्का बार में नशीले पदार्थों का सप्लायर असगर अली ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण, न्यायालय ने 14 दिन की न्याययिक हिरासत भेजा जेल,
बुधवार दोपहर वह न्यायालय में सरेंडर हो गया। उसके बाद न्यायालय ने असगर अली को जेल भेज दिया।
हुक्का बार में नशीले पदार्थों का सप्लायर असगर अली ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण, न्यायालय ने 14 दिन की न्याययिक हिरासत भेजा जेल,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। हुक्का बार में नशीले पदार्थों का सप्लायर भूरे उर्फ असगर अली बुधवार को प्रभारी स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट दीपक यादव की अदालत में सरेंडर हो गया। न्यायालय ने उसके अपराध को गंभीर और गैरजमानती मानते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। नशीले पदार्थों का सप्लायर भूरे उर्फ असगर अली कोतवाली क्षेत्र के नई सराय मोहल्ले का रहने वाला है। वह हुक्का बार के संचालक फैज उर्फ राजा और बॉबी उर्फ अरबाज का पिता है। फैज उर्फ राजा अपने साथियों के साथ अवैध असलहों के साथ हुक्का बार से पकड़ा गया था जबकि पुलिस ने बॉबी उर्फ अरबाज को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था। इस समय वह जेल में हैं। असगर अली लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोप है कि वह ककराला से लाकर नशीले पदार्थ सप्लाई हुक्का बार में करता था। पुलिस दावा कर रही थी कि असगर अली को तलाश कराया जा रहा है।लेकिन पुलिस उसको गिरफ्तार करना तो दूर उसका सुराग लगाने तक में फेल रही। पांच दिन पहले असगर अली ने अपने वकील के माध्यम से प्रभारी स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट दीपक यादव की अदालत में सरेंडर होने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल कराया था। बुधवार दोपहर वह न्यायालय में सरेंडर हो गया। उसके बाद न्यायालय ने असगर अली को जेल भेज दिया। विशेष लोक अभियोजक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को असगर अली ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। उसका अपराध गंभीर और गैरजमानती है। जिससे न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्याययिक हिरासत में जेल भेजा है।