Uttar Pradesh

Asad Encounter : असद अहमद के एनकाउंटर पर अखिलेश ने खड़े किए सवाल, जानिए क्या बोले

Asad Encounter: Akhilesh raised questions on Asad Ahmed's encounter, know what he said

ASAD ENCOUNTER : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते 24 फरवरी को उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद उसके भाई अशरफ समेत गिरोह के कई सदस्यों के नाम सामने आए। वहीं अतीक के बेटे Asad और बमबाज गुड्डू मुस्लिम का सीसीटीवी भी सामने आया।

अखिलेश यादव ने किए सवाल खड़े

वहीँ दूसरी ओर इसके बाद से लगातार यूपी एसटीएफ और पुलिस इसमें शामिल सभी बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान गुरुवार को झांसी में Asad और उसके साथी शूटर गुलाम के होने की सूचना मिली और दोनों को मुठभेड़ में मार गिराया। हालांकि इस Asad एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सवाल खड़े किए हैं। #Asad Encounter News

ये भी पढ़े – सचिवालय

Asad

अखिलेश बोले UP बना फेक एनकाउंटर का प्रदेश

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार चुनाव के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है, जिससे की जनता का मुख्य मुद्दों से ध्यान हट जाए। आपको बताते चले कि मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह कार्रवाई कर रहे हैं। #Asad Encounter News

वहीँ दूसरी ओर बलिया में मुख्यमंत्री के लोगों ने एक यादव नौजवान की जान ले ली क्या उनको मिट्टी में मिलाएंगे। कानपुर में मां बेटी जिंदा जल कर मर गई, पिता के सामने क्या उनको मिट्टी में मिला देंगे। यह मिट्टी में मिलाने के बात सिर्फ एक सीमा तक है। यह भेदभाव कर रहे। यह चुनाव में कैसे समाज को बांट दें।

Read More : https://samarindia.com/entertainment/video-akshay-kumar-did-a-bang-dance-with-nora-fatehi-video/cid10283637.htm

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने किया विकास दुबे एनकाउंटर का जिक्र

आगे इस मांमले में विकास दुबे एनकाउंटर का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि अगर यही से हम थोड़ा मुड़ करके देखें तो एक गाड़ी गई थी और वह रास्ते में पलट गई थी। जिस पर सभी ने सवाल उठाए थे, कि गाड़ी आखिरकार कैसे पलट गई? उससे पहले वहां पर एक यादव जाति का नौजवान था उसकी पुलिस ने हत्या की, जिसे फेक एनकाउंटर दिखाया गया।

इतना ही नहीं अगर कानपुर की घटना पर अखिलेश ने कहा कि प्रशासन ने बुलडोजर चलाया, जिसमें जिंदा जलकर मां बेटी मर गई। इसी तरह वहां पर पुलिस के एक और फेक एनकाउंटर में या कस्टोडियल डेथ में मुख्यमंत्री के सजातीय की जान चली गई। कुछ दिन पहले बलिया में समाजवादी पार्टी से जुड़े छात्र नेता को मार डाला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button