Asad Ahmed Encounter : बेटे के एनकाउंटर की जानकारी पाकर अदालत में फूट-फूटकर रोया अतीक अहमद

Photo of author

By Shabab Aalam

Asad Ahmed Encounter : बेटे के एनकाउंटर की जानकारी पाकर अदालत में फूट-फूटकर रोया अतीक अहमद

Shabab Aalam

asad

Asad Ahmed Encounter :  हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि उमेश पाल हत्याकांड में फरार Asadअहमद का झांसी में गुरुवार को एनकाउंटर हो गया. वहीँ दूसरी ओर बेटे Asad के एनकाउंटर की सुचना पाकर अतीक अहमद प्रयागराज स्थित कोर्ट रूम में गश खाकर बैठ गया. उसे चक्कर आ रहा है और उसकी तबीयत बिगड़ गई है. अतीक का भाई अशरफ भी शांत होकर खड़ा हुआ है. अतीक की आंख से आंसू गिर रहे हैं.

जानिए क्या बोले Asad के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

आपको बताते चले कि अतीक अहमद के बेटे Asad अहमद के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए.

क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य?

इतना ही नहीं जबकि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस प्रकार के अपराध करने वाले के लिए संदेश गया है कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. अगर यहां अपराध करोगे तो कोई बचा नहीं पाएगा. सजा भुगतनी पड़ेगी और वह सजा दो ही रास्ते हैं या तो वे कोर्ट में सरेंडर करते. पुलिस पैरवी के आधार पर फांसी के फंदे तक पहुंचाने का काम होता. अन्यथा जब पुलिस पकड़ने जाएगी और पुलिस पर गोली चलाएंगे तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की है और दोनों हत्यारे मुठभेड़ में ढेर हैं.

ये भी पढ़े – सचिवालय

 

asad

आखिर क्या बोली उमेश पाल की पत्नी

उमेश पाल की पत्नी ने कहा कि उन्होंने (सीएम) जो किया है वो ठीक किया है, उन्होंने हमारे सुहाग के कातिलों को सजा दिलायी है. इंसाफ तो हुआ ही है, हम मांग करेंगे कि इंसाफ आगे भी हो. पुलिस कर्मियों ने बहुत सहयोग किया है. हमने माननीय मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा करते हैं. प्रशासन हमें न्याय दिला रहा है. उन्हें (उमेश पाल) की आत्मा को शांति मिल जाएगी. मैं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती हूं.

asad

उमेशपाल हत्याकांड के 48 दिन बाद असद का एनकाउंटर हुआ

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी Asad को अतीक अहमद के पांच बेटों में तीसरा है. असद पर पांच लाख रुपए का इनाम था. उमेशपाल हत्याकांड के 48 दिन बाद असद का एनकाउंटर हुआ है. बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या कर दी गई थी.

Read More : https://samarindia.com/entertainment/dance-video-dancer-danced-on-bhojpuri-song-video-going/cid10295131.htm

Leave a comment