पालिका टीम ने खंडहर दीवार को जेसीबी के माध्यम से जैसे ही गिराया, दीवार से निकलने शुरू हुए चाँदी के सिक्के, सिक्को की जमकर हुई लूट,
पालिका टीम ने खंडहर दीवार को जेसीबी के माध्यम से जैसे ही गिराया, दीवार से निकलने शुरू हुए चाँदी के सिक्के, सिक्को की जमकर हुई लूट,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बिल्सी। जनपद के कस्बा बिल्सी में उस समय चांदी के सिक्कों की बरसात हो गई, जब नगर पालिका द्धारा एक खंडहर नुमा मकान की दीवार जेसीबी से ढहाई गई। पुलिस ने दीवार से निकलने वाले सिक्कों की संख्या 168 बताई है। खंडहर नुमा यह मकान सिद्धपुर गांव निवासी एक परिवार का है। बंटवारे के विवाद में इसका निर्माण नहीं हुआ। इसलिए यह खंडहर में तब्दील हो गया है। नगर पालिका परिषद ऐसे भवन और दीवारों को गिरा रही है, जो गिराऊ हालत में है और बरसात के कारण खतरा बने हुए हैं। नगर के जिन भवन और दीवारों से आशंका है कि कोई बड़ा नुकसान हो सकता है, उन्हें गिराया जा रहा है। इसी दौरान मोहल्ला नंबर 5 निवासी इस खंडहर नुमा मकान की दीवार को गिराया जा रहा था कि दीवाल में से चांदी के सिक्के निकल पड़े। सिक्के निकलते ही वहां लूटमार मच गई, जिसके हाथ में जितने सिक्के आए लेकर भाग खड़ा हुआ।
मामले की सूचना पर पुलिस ने वहां मोर्चा जमा लिया है। रास्ते बंद करके चांदी के सिक्के निकलने वाली जगह को सुरक्षित कर दिया गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अवशेष सिक्के गिनवाए गए तो उनकी संख्या 168 निकली है पुलिस उनकी भी तलाश में है जो मौके से सिक्के लेकर भाग चुके हैं।बरहाल यह मामला पूरे नगर क्षेत्र में चर्चा है। लोग हैं मकान में निकले खजाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इस मौके पर बिल्सी के एसडीएम, तहसीलदार और नगर पालिका के चेयरमैन समेत तमाम अधिकारी एवं गणमान्य लोग पहुंच गए। इस जगह पर खुदाई कराई जाने की चर्चाएं भी आम होती गई।
सिक्के मिलने की सूचना पर पहुंची भीड़:- भारी भीड़ देखते हुए पालिका कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। सीधे तौर पर उन्होंने अफसरों को मामले की जानकारी दी। सूचना थाने पहुंची और वहां से भारी मात्रा में पुलिस बल सूचित स्थान पर जा पहुंचा। इसी बीच पुलिसकर्मियों ने कुछ सिक्कों की वीडियोग्राफी करके उन्हें अपनी सुपुर्दगी में ले लिया।