एआरटीओ ने चलाया डग्गेमार वाहनों चेकिंग अभियान ,कई किया चालान
एआरटीओ ने चलाया डग्गेमार वाहनों चेकिंग अभियान ,कई किया चालान
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलन्दशहर : अनूपशहर एआरटीओ राजीव बंसल ने पुलिस टीम के साथ रविवार को बुलन्दशहर चौराहे पर चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान टीम ने कई वाहनों का चालान किया करीब दो लाख रु का जुर्माना भी किया गया रविवार की सुबह एआरटीओ अनूपशहर के बुलन्दशहर चौराहे पर पहुंचे इस दौरान उनके साथ एसडीएम अनूपशहर वीके गुप्ता, अनूपशहर सीओ अन्विता उपाध्याय, तथा कोतवाली प्रभारी अनूपशहर यज्ञदत्त शर्मा, भी मौजूद रहे वहां पर उन्होंने अनूपशहर पुलिस के साथ अचानक से चैकिंग अभियान शुरू कर दिया जिसके बाद वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया
उन्होंने बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वालों को रोकना शुरू कर दिया यह देख बहुत से बाइक सवार चैकिंग होते देख वापस लौट गए एआरटीओ राजीव बंसल ने बताया कि अनूपशहर में कई स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें आठ बिना हेलमेट पहने हुए बाइक सवारों के चालन किए गए दो बस सीज की गई एक प्राइवेट कार को सीज किया गया दो ओवरलोड गाड़ी को जहाँगीराबाद थाने में बन्द करवाया गया एक मिनी बस को जहाँगीराबाद थाने में बंद किया गया तीन गाड़ियों का चालान पेपरों के अभियोग में किया गया वहीं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया
इस दौरान एसडीएम अनूपशहर वी के गुप्ता ने बुलन्दशहर चौराहे पर अवैध रूप से खड़े हुए वाहन व ठैलो को वहां से हटवा दिया और चेतावनी देते हुए कहा कि चौराहे से 100 मीटर की परिधि में कोई भी वाहन चालक अपना वाहन खड़ा नहीं करेगा एवं ना ही कोई ठेला संचालक अपना ठेला खड़ा करेगा बुलन्दशहर अड्डे पर वाहन व ठैले खड़े होने से जाम की स्थिति बन जाती है जिससे वाहन निकलने व पैदल चल रहे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।