ऑल इंडिया लुक अलाइक एसोसिएशन के पीसीडेंट आरिफ खान लुक अलाइक अनिल कपूर है । एक्टर आरिफ खान ने मुंबई में जो नाम कमाया लुक अलाइक अनिल कपूर है साथ में ऑल इंडियन एसोसिएशन के प्रेसीडेंट भी है और जब से उनको प्रेसिडेंट बनाया तो उनकी सभी दोस्तों ने उनको मुबारकबाद दी और उनके काम की तारीफ करते सभी कलाकार ओके प्रेसिडेंट मरने पर भी कई लोगों ने उनको मुबारकबाद दी
और उनके काम करने के तरीके पर भी उनके काम को भी लोगों ने सराहा आरिफ खान को पीसीडेंट जब से लॉकडाउन में उन सबकी मदद की सलमान खान से लेकर सभी कलाकारों जैकी श्रॉफ से लेकर राजू श्रीवास्तव जॉनी लीवर सब ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया लुक अलाइक भाइयों की भी मदद की और सबकी मदद की शॉर्ट हाइट लॉक की मदद की जिसमें आरिफ भाई को देखकर सलमान भाई ने जॉनी जैकी राजू श्रीवास्तव ने एहसान कुरेशी ऐसे अनगिनत कई लोगों ने उनके पैसे से मजबूर कलाकारों के पैसों से राशन से हर चीज से मदद की और वैसे आरिफ भाई को मदद की जरूरत नहीं है अपने लुक अलाइक भाइयों की मदद उन्होंने करवाई उनसएदोस्तों ऑल इंडिया लुक अलाइक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आरिफ खान और उनके चाहने वाले कई सेलिब्रिटी से हमें पता चला है कि 2019 में जब फिल्म लुक अलाइक जूनियर आर्टिस्ट जूनियर फिल्म स्टारों का जो प्रेसिडेंट बनाया
तब से लेकर अभी तक आरिफ खान के माध्यम से और ऑल इंडिया लुक अलाइक एसोसिएशन शोषण के माध्यम से जो मदद हुई है जूनियर फिल्म कलाकार जो आईला एसोसिएशन के मेंबर है उसमें आरिफ भाई की तरफ से जो आरिफ भाई के दोस्त सेलिब्रिटी उन्होंने उनको प्रेसिडेंट बनने की मुबारकबाद भी दी और कई लोगों ने मुबारकबाद भी दी और कई लोगों ने मदद भी की आरिफ भाई ने उनका शुक्रिया अदा भी किया तो हमारे अकोट के रहने वाले हैं आरिफ खान जिन्होंने आज फिल्म इंडस्ट्री में अपने मेहनत से अपने लगन से जो भी काम किया और दूसरी बात यह है कि हमारे फेडरेशन 32 संस्थाओं में से एक संस्था मारी है ऑल इंडिया लुक अलाइक एसोसिएशन जिसको शॉर्ट में आईला बोलते हैं तो आईला 32 नंबर पर हुआ करती थी लोकडॉन से पहले आज दूसरे नंबर पर है और आईला का नाम पूरे देश विदेश में भी हो चुका है और सब बड़े बड़े स्टार के बीच में तो दोस्तों सुनिए हमारे सेलिब्रिटी क्या कह रहे हैं ।