साल 2025 में एप्पल करेगा फोल्डेबल Iphone Launch, Desing पर हो रही टेस्टिंग
Apple will do foldable Iphone in the year 2025, testing is being done on Desing
जहाँ इन दिनों मोबाइल कम्पनीज एक से बढ़कर एक फ़ोन लांच कर रही है वहीँ हर बार अपने फोन को लेकर एप्पल सबसे आगे रहते है हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि एप्पल एक धमाकेदार फ़ोन की टेस्टिंग में लग गया है जो कि 2025 तक लांच करने की तैयारी में है.
जी हाँ आपको बतादें कि Apple अपने धामकेदार प्रीमियम फोन को लेकर जाना जाता है। कंपनी हर बार नए फोन लॉन्च करती है और हर बार कुछ नए फीचर्स के साथ मार्केट में अपनी छाप छोड़ती है। इस साल सितंबर में कंपनी ने अपनी iPhone 14 सीरीज लॉन्च की थी।
वहीँ दूसरी और हाल ही में इसके बाद से ही iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग की चर्चा हो रही है। कई बार फोन के फीचर्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे फोल्डेबल आईफोन की लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी मिली है.
यह रिपोर्ट ऐपल इंसाइडर ने जारी की है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोल्डेबल आईफोन की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। ऐपल इंसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple 2025 में फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकती है।
हालाँकि उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि फोन में फ्लेक्सिबल ओएलईडी डिस्प्ले होगा। रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल पिछले कई वर्षों से फोल्डेबल आईफोन के डिजाइन पर काम कर रही है। उम्मीद है कि कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन को 2025 में पेश किया जाएगा।