अनुपम कुमार और लाडो मधेशिया की फिल्म’ बैजयंति’ की सूटिंग 29 दिसम्बर से होगी स्टार्ट
अनुपम कुमार के निर्देशन में बनेगी फिल्म’ बैजयंति’ जिसकी सूटिंग उत्तरप्रदेश के खूबसूरत लोकेशन चित्रकूट में होगी। फिल्म की कहानी को लेकर फिल्म के निर्देशक काफी एक्साइटेड है उन्होंने बताया कि फिल्म हॉरर , कॉमेडी व फैमली ड्रामा से भरपूर है। फिल्म की गीत संगीत की बात करे तो फिल्म के गाने बहुत ही साफ सुथरी है जो कि संगीतप्रेमियों को बहुत बहुत पसंद आएगी।
फिल्म विश्वामित्र फिल्म्स प्रेजेंट के बैनर तले बन रही है। फिल्म के निर्देशक अनुपम कुमार है। फिल्म के निर्माता हरिनिथा फिल्म्स है। सह निर्माता सुजीत कामत है। फिल्म के लेखक अंकित सिंह पटेल है। छायांकन अमिताभ चंद्रा है। म्यूजिक एस कुमार ने दिया है। फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है। प्रोडक्शन हेड अरमान शेख है , बब्लू खान व प्रोडक्शन मैनेजर गजनी कुशवाहा है।
फिल्म के मुख्य भूमिका में लाडो मधेशिया , सपना सिंह , साहेबा , उमेश सिंह , जे.पी सिंह , साहेब लालधारी , संटू राज , नम्रता , बीरेंद्र प्रसाद पंडित , रमजान आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे।