उत्तर प्रदेश

चूहे को नाले मे डूबाकर मारने बाले आरोपी युवक के विरूद्ध पशु प्रेमी ने कोतवाली मे दी तहरीर, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली जाएगा चूहे का शव,

चूहे को नाले मे डूबाकर मारने बाले आरोपी युवक के विरूद्ध पशु प्रेमी ने कोतवाली मे दी तहरीर, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली जाएगा चूहे का शव,

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं। एक शख्स ने चूहे को पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में रस्सी बांधी। जबकि रस्सी का दूसरा सिरा पत्थर के टुकड़े से बांधकर उसे नाले में फेंक दिया। यह घटनाक्रम पशु प्रेमी व पीएफ के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने देखा तो उन्होंने चूहे को निकाला। हालांकि कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस पर विकेंद्र ने सदर कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता की तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं चूहे के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र गुरुवार को शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान पनवड़िया मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति चूहे की पूछ में पत्थर बांधकर का वहां मौजूद नाले में फेंकता हुआ दिखा। विकेंद्र ने नाले में कूदकर चूहे को बमुश्किल निकाला लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

आरोपी युवक ने पशु प्रेमी को दी चेतावनी कहा जो करना है कर लेना:- विकेंद्र ने आरोपी से इस हरकत का विरोध किया तो उसने कहा कि वह रोज ऐसा ही करेग। जो कर मिले कर लेना। क्योंकि चूहे घर में बहुत नुकसान करते हैं। विकेंद्र ने आरोपी का वीडियो भी बना लिया वह अपना नाम मनोज कुमार बता रहा है। वह इसी इलाके का रहने वाला है और मिट्टी के बर्तन व दीये बनाने का काम करता है।

शांति भंग में युवक के खिलाफ कार्रवाई:- मामले की तहरीर विकेंद्र ने सदर कोतवाली पुलिस को दी तो पुलिस ने शव को सील कर दिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। इधर, नौबत चूहे के शव के पोस्टमार्टम की आई तो बदायूं के पशु चिकित्सालय में तैनात स्टाफ में संसाधनों के अभाव का हवाला देते हुए उसका पोस्टमार्टम बरेली आईवीआरआई कराने का सुझाव दिया। पुलिस चूहे को बरेली ले जाने की तैयारी में है। विकेंद्र ने बताया की पुलिस अपनी प्रक्रिया में लगी हुई है। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी पोस्टमार्टम में असमर्थता जता रहे हैं। फिलहाल उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की गई है। अगर वादी कहेगा तो चूहे को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper