उत्तर प्रदेश

दिव्यांग प्रमाण पत्र न बनने से नाराज दिव्यांगों ने जिला अस्पताल मे जमकर काटा हंगामा, सीएमओ ऑफिस का भी किया घेराव

दिव्यांग प्रमाण पत्र न बनने से नाराज दिव्यांगों ने जिला अस्पताल मे जमकर काटा हंगामा, सीएमओ ऑफिस का भी किया घेराव

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं। दिव्यांगों ने सोमवार को पहले जिला अस्पताल और बाद में सीएमओ कार्यालय में हंगामा किया। डॉ. हरीश राजपूत प्रमाणपत्र जारी कर रहे थे। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 120 दिव्यांगों को ही प्रमाणपत्र जारी किए जा सके। ऐसे में शेष दिव्यांगों ने दोनों अफसरों के दफ्तरों का घेराव किया। इस दौरान डॉक्टर और स्टाफ से उनकी नोकझोंक भी हुई। जिला अस्पताल में हर सोमवार को दिव्यांग बोर्ड बैठता है। इस बार भी बड़ी संख्या में दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने पहुंचे थे। हंगामा होने पर करीब तीन बजे डॉ. हरीश राजपूत अपने कक्ष से चले गए। इसके बाद करीब दो सौ दिव्यांग सीएमएस डॉ. विजय बहादुर राम के कार्यालय पहुंच गए। यहां कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। सीएमएस ने उनसे बात की और दिव्यांग प्रमाणपत्रों के संबंध में सीएमओ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय के सामने समस्या रखने का सुझाव दिया। करीब आधा घंटे तक सीएमएस कार्यालय का घेराव करने के बाद दिव्यांग सीएमओ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय के कार्यालय पहुंच गए। सभी दिव्यांग यहां कार्यालय में घुसने की कोशिश करने लगे।

सीएमओ ने कार्यालय के बाहर हंगामा कर रहे दिव्यांगों को सूचना भेजी कि दो से पांच लोग उनके कार्यालय में आकर बात कर सकते हैं। इसके बाद दो लोग कार्यालय के अंदर पहुंचे और सभी दिव्यांगों को प्रमाणपत्र जारी कराने की मांग की। साथ ही प्रतिदिन दिव्यांग बोर्ड और ब्लॉक स्तर पर प्रमाणपत्र जारी करने की मांग की। सीएमओ ने दिव्यांगों से कहा कि शासनादेश के अनुसार ही काम होगा। दिव्यांग बोर्ड के लिए डॉक्टर उपलब्ध कराना सीएमएस का काम है। अगर सीएमएस डॉक्टर उपलब्ध करा देते हैं तो वह ब्लॉक स्तर पर भी व्यवस्था करा सकते हैं। बाद में हंगामा कर रहे दिव्यांगों को एसीएमओ डॉ. तहसीन ने समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper