प्रेम-विवाह करने से नाराज युवती के परिजनों ने युवक व युवती से गाली-गलौज करने के उपरांत की मारपीट। रिपोर्ट दर्ज
प्रेम-विवाह करने से नाराज युवती के परिजनों ने युवक व युवती से गाली-गलौज करने के उपरांत की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
शुक्रवार को बच्चे और पति के साथ दवा लेने कार से बदायूं जा रही थी। इसी दौरान उसके परिवार वालों ने रास्ते में घेर लिया।
जयकिशन सैनी
उसावां। थाना क्षेत्र में अपने गांव के युवक से प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता पर उसके परिवार वालों ने ही हमला कर दिया। कार पर ईंट पत्थर बरसाए। डंडे मारकर कार के शीशे तोड़ दिए, जिसमें युवक व युवती घायल हो गए। पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एक गांव निवासी युवती ने तीन साल पहले अपने गांव के ही युवक से प्रेम विवाह किया था। बताते हैं कि उस दौरान युवती-युवक के साथ बाहर चली गई थी। वह डेढ़ महीने पहले ही गांव आई। 30 अगस्त को उसने बच्चे को जन्म दिया था। बताते हैं कि वह शुक्रवार को बच्चे और पति के साथ दवा लेने कार से बदायूं जा रही थी। इसी दौरान उसके परिवार वालों ने रास्ते में घेर लिया। पहले गाली गलौज की, फिर ईंट पत्थर मारने शुरू कर दिए। उन्होंने कार वापस मोड़ी तो डंडे मारकर उसके शीशे तोड़ दिए। इसमें युवक और युवती को चोटे आई हैं। पुलिस ने दोनों को मेडिकल परीक्षण को जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।