आपराध

अमरोहा की नौगावां पुलिस ने स्क्रैप कारोबारी से लूट की घटना का 36 घंटे में किया खुलासा 4 लुटेरे गिरफतार

अमरोहा की नौगावां पुलिस ने स्क्रैप कारोबारी से लूट की घटना का 36 घंटे में किया खुलासा 4 लुटेरे गिरफतार

 

अमरोहा

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी नगर  विजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में आज जनपद के थाना नौगावां सादात पुलिस ने लूट की घटना का 36 घंटे में खुलासा कर लूट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार करते हूव उनके कब्जे से लूट की रकम के 2,34,500/- रुपयें नगद व 03 तमंचे व कारतूस तथा नाजायज चाकू बरामद हुये ।

 

विवरण के अनुसार स्क्रैप कारोबारी अब्दुल लतीफ पुत्र भुलाई निवासी C-1/12, 2nd Pusta, सोनिया विहार दिल्ली स्थाई निवासी ब्रहमपुरा थाना ढबरूता जिला सिद्वार्थनगर के साथ हुईं लूट के सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नौगावां सादात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों का गठन किया गया

 

 

घटना के शीघ्र खुलासा करने के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही करते हुवे थाना नौगावां सादात पुलिस ने लूट की घटना का अल्प समय 36 घंटे में खुलासा कर लूट करने वाले 4 अभियुक्त. धर्मवीर पुत्र लाला हरिराज निवासी ग्राम नाजरपुर कला थाना नौगावा सादात जिला अमरोहा, पवन पुत्र किशोरी निवासी ग्राम मिलक महमूदपुर थाना नौगावा सादात जनपद अमरोहा, टीटू उर्फ सतेन्द्र पुत्र समरपाल निवासी ग्राम कूडामाफी थाना नौगावा सादात जनपद अमरोहा,धर्मेन्द्र पुत्र मकरन्द निवासी ग्राम नगली शेख थाना नौगावा सादात जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूटी हुई रकम के 2,34,500/- रुपयें नगद व 03 तमंचे व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 अवैध चाकू बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामद करने में कामयाबी हासिल की। गये ।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper