jobs and careerNational
अमरोहा की बेटी ने CGLकी परीक्षा में ऑल इण्डिया रैंक-44 प्राप्त की
Amroha's daughter got All India Rank-44 in CGL exam

ग्राम भदौनिया, पो0-सरकड़ी अजीज़, थाना रजबपुर, जिला अमरोहा निवासी दिव्या सिंह को एस0एस0सी0सी0जी0एल0-2021 के माध्यम से सांख्यिकीय अन्वेषक ¼Statistical Investigator½ग्रेड-2 (ग्रुप बी आफिसर) के पद पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार में चयनित किया गया है। दिव्या ने कड़ी मेहनत के बाद मात्र 22 वर्ष की उम्र में सी0जी0एल0 की परीक्षा में ऑल इण्डिया रैंक-44 प्राप्त की है।
दिव्या के पिता श्री रविराज सिंह एक किसान हैं और माता श्रीमती सुमन एक गृहणी है जिन्होनें कड़ी मेहनत करके अपने दोनो बच्चो का पढ़ाया। दिव्या के भाई योगप्रीत चौधरी इण्डिया एयर फोर्स में कार्यरत है। दिव्या में इण्टरमीडिएण्ट तक की शिक्षा के0बी0एम0 इं0 कॉलेज अमरोहा से की है और इसके बाद स्नातक की डिग्री हिन्दू कॉलेज, अमरोहा से प्राप्त की है।