प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में अटल पेंशन योजना व अन्य पेंशन योजना का ग्राहक को दिलाया जा रहा है लाभ – बैंक मैनेजर हरि सिंह

रिपोर्ट रोहित कुमार
अमरोहा। जनपद अमरोहा की प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक मैं बैंक के सभी ग्राहकों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे छोटी बड़ी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इसके अलावा बैंक में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए हैं। बैंक ग्राहकों का कार्य सही समय पर किया जा रहा है।
वही प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के मैनेजर हरि सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही छोटी बड़ी योजनाओं का बैंक के ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जा रहा है। बैंक में पेंशन से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। बैंक में बैंक ग्राहकों के लिए अटल पेंशन योजना चलाई जा रही है। जिसमें अब तक 1000 लोगों ने सरकार की योजना का लाभ ले चुके हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 1500 लोग इस सेवा का लाभ ले चुके हैं। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जा रहा है। बैंक ग्राहक सरकार की सभी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीण बैंक के सभी बैंक ग्राहक मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों की प्रशंसा कर रहे हैं। जो समय से बैंक में पहुंचकर मेहनत और लगन के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। मैनेजर हरि सिंह ने बताया
कि इसके अलावा बैंक ग्राहकों को लोन अभी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि बैंक के सभी कर्मचारी बैंक में समय से पहुंच गया अपना कार्य ईमानदारी निष्ठा के साथ कर रहे हैं। उन लोगों को कॉविड 19 के तहत ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतने लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैंक में प्रवेश करने से पहले बैंक ग्राहक मास्क अवश्य लगाएं। बिना मास्क लगाए बैंक ग्राहक बैंक में प्रवेश करता है। तो उस बैंक में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।